23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं,दो तीन दिनों में खुलेगा जू

एनओसी मिलने के बाद खोला जायेगा पटना : दो-तीन दिनों में पटना जू खुलेगा. उद्यान के पक्षियों में एवियन एनफ्लुएंजा की जांच के लिए 15 जनवरी को भेजे गये 26 सैंपल का जांच प्रतिवेदन राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, आनंदनगर, भोपाल से प्राप्त हो गया है, जो निगेटिव है. इससे पहले भी लिए गये दो […]

एनओसी मिलने के बाद खोला जायेगा
पटना : दो-तीन दिनों में पटना जू खुलेगा. उद्यान के पक्षियों में एवियन एनफ्लुएंजा की जांच के लिए 15 जनवरी को भेजे गये 26 सैंपल का जांच प्रतिवेदन राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, आनंदनगर, भोपाल से प्राप्त हो गया है, जो निगेटिव है.
इससे पहले भी लिए गये दो सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जत नगर से प्राप्त निरीक्षण प्रतिवेदन के अनुसार पशु पक्षियों की अंतिम मृत्यु के 21 दिनों के बाद जू दर्शकों के लिए खोला जाना है. 28 दिसंबर को जू में अंतिम बार मोर की माैत हुई थी.
ऐसे में यह अवधि भी बीत चुका है. केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के निदेशानुसार चिड़ियाघर को दर्शकों के लिए खोलने से पहले निदेशक, पशुपालन से बर्ड फ्लू मुक्त होने का प्रमाणपत्र लिया जाना है. इसके लिए अगले एक-दो दिनों में पशुपालन निदेशालय की टीम पटना जू का दौरा करेगी. उसके एनओसी देने के बाद चिड़ियाघर को खोल दिया जायेगा.
बर्ड केज में किया गया ब्लो गन से दवाओं का छिड़काव : जू के बर्ड केज 25,26 व 27 में ब्लो गन से दवाओं का छिड़काव (फायरिंग) किया गया. साथ ही, मिट्टी का बदलाव कर चूने का छिड़काव भी किया गया. लकड़बग्घा, भेड़िया और चीता सहित अस्पताल कैंपस, आहार गोदाम कैंपस और इसके आसपास के क्षेत्रों में भी संक्रमणमुक्त करने वाली दवाओं का छिड़कावजारी रहा.
दो दिनों में जायेगी निरीक्षण टीम
निरीक्षण के लिए पशुपालन विभाग की टीम एक-दो दिनों में जायेगी. उसके जांच व एनओसी देने के बाद जू खुलेगा.
विनोद सिंह गुंजियाल,
निदेशक पशुपालन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें