Advertisement
बिहार का विदेश भवन गर्दनीबाग में बनेगा
1.46 एकड़ भूभाग किया गया चिह्नित पटना : बिहार में विदेश भवन बनाने के लिए गर्दनीबाग में 1.46 एकड़ भूभाग चिह्नित किया गया है. इसके साथ ही बिहार से कमाने के लिए विदेश जाने वाले बेरोजगार युवाओं को चिकित्सकीय जांच के लिए बिहार में ही जीएएमसीए सेंटर खोला जायेगा. अभी इसके लिए कोलकाता या लखनऊ […]
1.46 एकड़ भूभाग किया गया चिह्नित
पटना : बिहार में विदेश भवन बनाने के लिए गर्दनीबाग में 1.46 एकड़ भूभाग चिह्नित किया गया है. इसके साथ ही बिहार से कमाने के लिए विदेश जाने वाले बेरोजगार युवाओं को चिकित्सकीय जांच के लिए बिहार में ही जीएएमसीए सेंटर खोला जायेगा. अभी इसके लिए कोलकाता या लखनऊ जाना पड़ता है.
ये बातें मंगलवार को श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार राज्य समुद्रपार नियोजन ब्यूरो की शासी निकाय की पहली बैठक में कही. उन्होंने कहा कि बिहार से नौकरी के लिए विदेश जाने वाले युवक अवैध दलालों के चंगुल में फंसें नहीं, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा. इस मौके पर दीपक कुमार सिंह, प्रधान सचिव, श्रम संसाधन विभाग, धर्मेंद्र सिंह, निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण, उप निदेशक (नियोजन), मनोज कुमार शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
क्या है विदेश भवन में
विदेश भवन में विदेश मंत्रालय के कार्यालय, जिसमें पासपोर्ट ऑफिस, प्रवासी संरक्षक कार्यालय, आइसीसीआर का क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय, विदेश मंत्रालय की शाखा सचिवालय एक ही छत के नीचे काम करेंगे. यहां पर विदेश जाने वाले लोगों को सभी तरह की जानकारी मिलेगी, जो उनको विदेश जाने में लाभकारी साबित होगा.
पटना : निबंधन में तेजी लाएं
पटना : श्रम संसाधन विभाग मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सभी जिलों में दिशा-निर्देश जारी किया है कि कैंप लगाकर व राेजगार मेला के माध्यम से अधिक से अधिक मजदूरों का निबंधन करने का निर्देश जारी किया है. वहीं,जनवरी से विभिन्न जिलों में लगने वाले रोजगार मेला में मजदूरों के निबंधन के लिए अलग से स्टॉल लगाया गया हैं, जहां मजदूर निबंधन करा सकते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement