Advertisement
पटना : 25% कोटे में अच्छे घरों के छात्र भी नामांकित हो रहे
स्कूलों के संबंध में स्पष्ट जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा पटना : प्राथमिक शिक्षा के निदेशक अरविंद कुमार वर्मा में जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से 25 प्रतिशत गरीब बच्चों का कोटे के तहत नामांकन का प्रतिवेदन निजी स्कूलों से मांगा है. इस संबंध श्री वर्मा के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है […]
स्कूलों के संबंध में स्पष्ट जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा
पटना : प्राथमिक शिक्षा के निदेशक अरविंद कुमार वर्मा में जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से 25 प्रतिशत गरीब बच्चों का कोटे के तहत नामांकन का प्रतिवेदन निजी स्कूलों से मांगा है.
इस संबंध श्री वर्मा के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि ऐसा देखा गया है कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के धारा 12(1) सी के तहत 25 प्रतिशत कोटे के तहत प्रस्वीकृत निजी विद्यालयों में अलाभकारी एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को नामांकित करना अनिवार्य है लेकिन ऐसा देखा जा रहा है कि जांच कमेटी के द्वारा यह भी पाया जा रहा है कि अच्छे घरों के छात्र भी उसमें नामांकित हैं.
यह खेदजनक है. आरटीई एक्ट 2009 के अंतर्गत प्रस्वीकृति प्राप्त विद्यालयों में नामांकन किये जाने वाले बच्चों का जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र की जांच सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है.
निर्देश दिया गया कि निजी विद्यालयों में पढ़ रहे अलाभकारी एवं कमजोर वर्ग समूह के बच्चों का नामांकन अधिसूचना के आलोक में नियमानुसार की जा रही है या नहीं की स्पष्ट जांच प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement