29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

म्यूचुअल फंड निवेश मामले में बिहार देश में 17वें स्थान पर

सुबोध कुमार नंदन पटना : म्यूचुअल फंड में निवेश करने के मामले में बिहार टॉप 20 राज्यों में शामिल हो गया है. अभी यह 17वें स्थान पर है. बिहार में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश तेजी से बढ़ा है. मिली जानकारी के अनुसार सूबे के 74% निवेशकों ने इक्विटी फंड में निवेश किया है. हालांकि […]

सुबोध कुमार नंदन
पटना : म्यूचुअल फंड में निवेश करने के मामले में बिहार टॉप 20 राज्यों में शामिल हो गया है. अभी यह 17वें स्थान पर है. बिहार में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश तेजी से बढ़ा है. मिली जानकारी के अनुसार सूबे के 74% निवेशकों ने इक्विटी फंड में निवेश किया है.
हालांकि इसमें निवेश थोड़ा रिस्की माना जाता है, लेकिन अन्य फंडों की तुलना में रिटर्न अधिक मिलता है. लिक्विड फंड में तीन फीसदी और डेब्ट फंड में 22% निवेशकों ने निवेश किया. झारखंड में 71% ने इक्विटी फंड में, 10% लिक्विड फंड में और 18% ने डेब्ट फंड में निवेश किया है. आंकड़ा नवंबर, 2018 का है.
महाराष्ट्र में 32 फीसदी इक्विटी फंड में निवेश : महाराष्ट्र में 32% निवेश इक्विटी फंड में हुआ जबकि दिल्ली में 40%, गुजरात में 50% और पश्चिम बंगाल में 50% हुआ है. देश में म्यूचुअल फंड में कुल निवेश चौबीस लाख करोड़ रुपये है. बिहार से कुल निवेश केवल 16300 करोड़ रुपये ही है. देश के निवेश में बिहार की हिस्सेदारी 0.70 फीसदी है.
बिहार में वित्तीय वर्ष 2016 की तुलना में 2017 में निवेश 50% बढ़ा है. जून, 2017 में बिहार का कुल निवेश 10769 करोड़ रुपये था, जिसमें पटना और आस-पास की हिस्सेदारी 7700 करोड़ रुपये थी. मार्च, 2018 में बिहार का निवेश बढ़ कर 14000 करोड़ रुपये हो गया. नवंबर, 2018 में बिहार से कुल निवेश 16300 करोड़ हुआ है. बिहार में अभी 46 म्यूचुअल फंड कंपनियों की शाखाएं कार्य कर रही हैं.
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
निवेश के मामले में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है. अब भी यहां के लोग रियल एस्टेट, गोल्ड और एफडी में निवेश करना अधिक सुरक्षित मानते हैं.
कृष्णनंद नारनाेलिया, सीएमडी, नारनोलिया ग्रुप कंपनी
उच्च शिक्षित वर्ग के निवेशक अधिक
बिहार में म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने के प्रति लोगों को रुझान बढ़ा है. लेकिन जैसे-जैसे निवेशकों में जागरूकता बढ़ रही है. वैसे-वैसे इस फंड के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. ज्यादातर निवेशक उच्च शिक्षित वर्ग से हैं.
राजीव लोचन पंकज, विशेषज्ञ, म्यूचुअल फंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें