Advertisement
पटना : लुटे तीनों एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की नहीं थी क्वालिटी अच्छी
पटना : एटीएम काट कर 35 लाख रुपये लेकर भागने के मामले में जांच के दौरान कई तरह की बातें सामने आयी है. जांच के बाद यह बात सामने आयी है कि आलमगंज, सुल्तानगंज व कदमकुआं में स्थित एटीएम की सीसीटीवी कैमरे की क्वालिटी ठीक नहीं थी. जिसके कारण अपराधियों की तस्वीर स्पष्ट नहीं आ […]
पटना : एटीएम काट कर 35 लाख रुपये लेकर भागने के मामले में जांच के दौरान कई तरह की बातें सामने आयी है. जांच के बाद यह बात सामने आयी है कि आलमगंज, सुल्तानगंज व कदमकुआं में स्थित एटीएम की सीसीटीवी कैमरे की क्वालिटी ठीक नहीं थी.
जिसके कारण अपराधियों की तस्वीर स्पष्ट नहीं आ पायी है. इसे लेकर पटना पुलिस ने एटीएम एजीएम को पत्र लिखा है और आग्रह किया है कि जिस एटीएम में मानदंड का पालन नहीं हो रहा है, उसे चलाने वाले पर कार्रवाई की जाये. इसके अलावा तीनों एटीएम में गार्ड की अनुपस्थिति के मामले को भी पटना पुलिस ने उठाया है और इस पर एटीएम एजीएम को कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
पटना पुलिस गंभीर : पटना पुलिस अब एटीएम को लेकर काफी गंभीर है. क्योंकि एटीएम की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट में हैं. हमेशा एटीएम को काट कर पैसो लेकर भागने के मामले भी सामने आ रहे हैं.
विदित हो कि एटीएम की सुरक्षा को लेकर पटना पुलिस ने एडीएम बैंकिंग को भी पत्र लिख कर मानदंड का पालन नहीं करने वाले एटीएम के एनओसी को रद्द करने की अनुशंसा की थी. सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि तीनों एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की क्वालिटी सही नहीं थी और गार्ड भी नहीं था. इसके लिए एटीएम एजीएम को पत्र लिखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement