18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर : जल्द ही शुरू होगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा

दानापुर : अनुमंडलीय अस्पताल में जल्द ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो जायेगी. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 25 अप्रैल से अस्पताल में उक्त सेवा का लाभ आम रोगियों को नहीं मिल रही है. सरकार से आइजीआइएमएस का करार खत्म होने के बाद संबंधित कार्य एजेंसी ने बंद कर […]

दानापुर : अनुमंडलीय अस्पताल में जल्द ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो जायेगी. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 25 अप्रैल से अस्पताल में उक्त सेवा का लाभ आम रोगियों को नहीं मिल रही है.
सरकार से आइजीआइएमएस का करार खत्म होने के बाद संबंधित कार्य एजेंसी ने बंद कर दिया था. डाॅ सिंह ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से अस्पताल में नयी अल्ट्रासाउंड मशीन मुहैया करायी गयी है. डाॅ सिंह ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जायेगा.
और प्रशिक्षित चिकित्सक ही आल्ट्रासाउंड मशीन संचालित करेंगे. डाॅ सिंह ने बताया कि आल्ट्रासाउंड केंद्र संचालित करने के लिए लाइसेंस के लिए विभाग को आवेदन दिया गया है . जल्द ही लाइसेंस मिल जायेगा. अस्पताल में नि:शुल्क यह सुविधा मरीजों को मिलेगी.
पटना सिटी : जिला अस्पताल का दर्जा पाये श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में एचआइवी, कालाजार व यक्ष्मा रोगियों का उपचार होगा. अस्पताल में बीमारी से पीड़ित मरीजों को भर्ती किया जायेगा. इसके लिए एनजीओ के सहयोग से 50 बेडों की व्यवस्था की गयी है.
सोमवार को व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार झा अस्पताल पहुंचे. जहां पर केंद्र के संचालन करने वाले एनजीओ के संचालक से मिल कर समझौते के अनुकूल तैयारियों का आकलन किया. सिविल सर्जन ने बताया कि निरीक्षण के दरम्यान कुछ कमियों को पाया गया, उन्हें दूर करने का निर्देश दिया गया है. सिविल सर्जन के अनुसार 25 जनवरी को केंद्र का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव की उपस्थिति में होगा. आयोजन में विभाग के प्रधान सचिव भी शामिल होंगे.
सिविल सर्जन ने केंद्र का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेने के उपरांत अस्पताल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि अस्पताल में कुछ दवाओं की कमी थी, जिनकी आपूर्ति करा दी गयी है. अस्पताल में कामकाज व्यवस्थित हो, मरीजों को सुविधा मिले, इसके लिए निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें