Advertisement
मिजिल्स को लेकर सूबे में अलर्ट, पटना व भोजपुर में 300 से ज्यादा बच्चे पीड़ित
पटना : पटना और भोजपुर जिलों में 300 से अधिक बच्चे मिजिल्स (खसरा) बीमारी से पीड़ित हो गये हैं. इस मौसम में मिजिल्स के फैलाव होने और उसकी रोकथाम के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने शनिवार को सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है. जिलों को भेजे के निर्देश में कहा गया है कि यह […]
पटना : पटना और भोजपुर जिलों में 300 से अधिक बच्चे मिजिल्स (खसरा) बीमारी से पीड़ित हो गये हैं. इस मौसम में मिजिल्स के फैलाव होने और उसकी रोकथाम के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने शनिवार को सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है. जिलों को भेजे के निर्देश में कहा गया है कि यह एक छुआछूत की बीमारी है. मिजिल्स से पीड़ित बच्चों के संपर्क में आने से अन्य बच्चों में भी इसका प्रसार होने का खतरा है
.
ऐसे में जो बच्चे मिजिल्स से पीड़ित हुए हैं, उनको परिवार में अलग करके रखकर इलाज कराया जाये. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक लोकेश कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र में कहा में मिजिल्स की रोकथाम के लिए पीड़ित बच्चों को विटामिन ए की खुराक देने का परामर्श दिया गया है. विटामिन ए की खुराक देने से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होगा और बच्चे पीड़ित होने से बचेंगे. उन्होंने बताया कि जनवरी से मार्च तक मिजिल्स के फैलाव का खतरा रहता है. ऐसे में सभी जिले इस तरह की बीमारी को रोकथाम को लेकर विशेष कदम उठायेंगे.
तेज बुखार, चेहरे, आंख व पूरे बदन पर निकल आते हैं दाने
इंडियन एकेडमी ऑफ पीडिएट्रिक, पटना ब्रांच के अध्यक्ष डाॅ बीके सिंह ने बताया कि यह बीमारी एक-तीन वर्षों के बच्चों में अधिक होती है. इसके आरंभिक लक्षण होते हैं कि पहले बच्चे में तेज बुखार आता है. इसके चौथे दिन पहले चेहरे पर दाने निकल आते हैं. उसके बाद आंख, गले और फिर पूरे शरीर में दाने-दाने निकलते हैं. सर्दी-खांसी, गला में दर्द और बच्चे अधिक तकलीफ की शिकायत लेकर आते हैं. उन्होंने बताया कि यह छुआछूत की बीमारी है. एक बच्चे के संक्रमित होने के बाद इसका फैलाव तेजी से दूसरे बच्चों में होने लगता है. डाॅ सिंह ने बताया कि मिजिल्स और रूबेला वेक्सिन का अभियान भी राज्य में 15 जनवरी से लांच हो रहा है. इसमें राज्य के करीब चार करोड़ से अधिक बच्चों को एमआर वैक्सिन की खुराक दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement