पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को संबोधित करते हुए गुरुवार को कहा है कि आप अपनी छवि लोगों की नजर में सुधारना चाहते हैं. लेकिन, यह मुश्किल है. जनता सब जानती है.
चारा घोटाले के मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की जमान याचिका खारिज हो जाने के बाद सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि अब वे बे ‘चारा’ हो गये हैं. एक छोटी-सी जमानत का इंतजार करवट बदल-बदल कर करना पड़ रहा है. न्यायालय एक मंदिर होता है, लेकिन राजद और उनकी सहयोगी पार्टियों ने न्याय की उस मंदिर पर सवाल उठाने का काम किया है, जिसकी इजाजत भारतीय संविधान भी नहीं देता है. जिस तरह से राजद और उनकी सहयोगी पार्टियों ने न्यायालय के फैसले पर ओछी टिप्पणी की है, उससे उनके न्यायालय के प्रति द्वेष का पता चलता है.