Advertisement
पटना : गुरुपर्व पर बदले रूट का रखें ध्यान, नहीं होगी कोई परेशानी
पटना : गुरुगोविंद सिंह की 352 वीं जयंती समारोह में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति को देखते हुए 9 जनवरी की मध्य रात्रि से 14 जनवरी की मध्य रात्रि तक पटना सिटी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. लिहाजा इस अवधि में इस क्षेत्र में आने जानेवाले श्रद्धालु बदले रुट प्लान का ध्यान रखें, […]
पटना : गुरुगोविंद सिंह की 352 वीं जयंती समारोह में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति को देखते हुए 9 जनवरी की मध्य रात्रि से 14 जनवरी की मध्य रात्रि तक पटना सिटी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. लिहाजा इस अवधि में इस क्षेत्र में आने जानेवाले श्रद्धालु बदले रुट प्लान का ध्यान रखें, नहीं तो असुविधा होगी.
9 की मध्य रात्रि से 14 की मध्य रात्रि तक की अवधि में भारी वाहन का पटना सिटी क्षेत्र में परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. केवल बाजार समिति में माल लेकर आनेवाले ट्रकों को रात दो से चार के बीच आने की अनुमति होगी
10 की सुबह से 14 को प्रात:
छह बजे तक अशोक राजपथ में
गायघाट से पश्चिम दरवाजा तक के मार्ग पर ऑटो व छोटे व्यावसायिक वाहनों का परिचालन नहीं होगा.
12 को सुबह चार बजे से मध्य रात्रि तक गायघाट से दीदारगंज तक अशोक राजपथ में परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा.
बड़े वाहनों का परिचालन कारगिल से गायघाट तक भी बंद रहेगा जबकि छोटे वाहनों को पत्थर की मस्जिद तक जाने
की अनुमति दी जायेगी.
11 से 14 तक की अवधि में कंगन घाट लंगर हेतु खाद्य सामग्री लेकर जाने वाले वाहनों का परिचालन सुबह पांच
से आठ बजे तक महावीर घाट से कंगन घाट तक होगा.
10 से 13 तक की अवधि में गाय
घाट से पटना सिटी जाने के लिए वाहनों को नवाब बहादुर रोड से सुदर्शन पथ होते हुए चौक शिकारपुर आरओबी होते हुए पटना साहिब स्टेशन की ओर जायेगी.
11 से 13 तक पीपापुल पर सभी प्रकार के वाहन और पैदल आवागमन पर रोक.
कंगनघाट टेंट सिटी में ठहराने
वाले श्रद्धालुगण के बड़े वाहन बाइपास थाना से चौक शिकारपुर तक के मार्ग से आयेंगे.
गुलजारबाग स्टेशन से पटना साहिब स्टेशन के बीच इ-रिक्शा व ऑटो का परिचालन होगा
पार्किंग स्थल
चौक शिकारपुर आरओबी के नीचे बड़े वाहन
मालसलामी बाजार समिति बड़े व छोटे वाहन
हथिया बगान, आलमगंज छोटे वाहन
राजयीकृत उच्च विद्यालय परिसर,मंगल तालाब छोटे वाहन
गुलजारबाग स्टेडियम छोटे वाहन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement