Advertisement
खुसरूपुर : पंचायतकर्मी मौजूद, मुखिया-सरपंच और उपमुखिया नदारद
खुसरूपुर : प्रखंड की चौड़ा पंचायत सरकार भवन में शुक्रवार को 12 बजे पहुंचे तो देखा की पंचायत सरकार भवन खुला है. प्रखंड परियोजना पंचायती राज्य विभाग के सभी कर्मी मौजूद थे. पंचायती राज्य विभाग के प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजेश्वर शर्मा अपने कक्ष में बैठे मिले, साथ ही प्रखंड सुगमकर्ता कामरान जफर व कंप्यूटर आॅपरेटर […]
खुसरूपुर : प्रखंड की चौड़ा पंचायत सरकार भवन में शुक्रवार को 12 बजे पहुंचे तो देखा की पंचायत सरकार भवन खुला है. प्रखंड परियोजना पंचायती राज्य विभाग के सभी कर्मी मौजूद थे. पंचायती राज्य विभाग के प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजेश्वर शर्मा अपने कक्ष में बैठे मिले, साथ ही प्रखंड सुगमकर्ता कामरान जफर व कंप्यूटर आॅपरेटर हरीश रंजन भी कक्ष में अपना काम करते पाये गये, जबकि न्याय मित्र अजीत कुमार, पंचायत रोजगार सेवक दीपा कुमारी अनुपस्थित थे. साथ ही किसान सलाहकार मो कामरान ने बताया कि हम पंचायत चौड़ा ग्राम में इनपुट सुखाड़ ग्रस्त से संबंधित फोटोग्राफी करने फेगुआ गये हुए थे. वहीं, जनप्रतिनिधि मुखिया शनिचर देवी, उपमुखिया चंदन सिंह, सरपंच धर्मशीला देवी व उपसरपंच इंदू देवी अनुपस्थित थे. इन सभी जनप्रतिनिधियों के कक्ष में ताला लगा था.
पंचायत सचिव जलेश्वर शुक्ला चौड़ा पंचायत में रोस्टर के आधार पर उनके आने का दिन बुधवार व गुरुवार है, राजस्व कर्मचारी महेश कुमार मौजूद थे. आवास सहायक निरंजन कुमार रोस्टर के आधार से इनको सोम, मंगल व बुधवार है. कुल यहां आठ कर्मचारी हैं, जिसमें किसान सलाहकार, विकास मित्र व आवास सहायक को रोस्टर के हिसाब से इन सभी को सभी कार्य दिवस आना है. गौरतलब है की सरकार ने पंचायत सरकार भवन बनाकर मिनी ब्लॉक का रूप दिया है, जिसमें पंचायत की जनता को प्रखंड मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़े.
इसी उद्देश्य से सरकार ने हर प्रखंड स्तर पर इसका रूप दिया है, लेकिन हैरत इस बात की है कि इस भवन में लाखों रुपये के उपकरण सामग्री रहती है. साथ ही पंचायत संबंधित बहुमूल्य कागजात पर इसके सुरक्षा को लेकर यहां कोई व्यवस्था नहीं है, जो सबसे बड़ा सवाल खड़ी करती है. प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजेश्वर शर्मा ने बताया कि यहां आरटीपीएस से संबंधित सारे कंप्यूटर आ गये हैं.
बस उद्घाटन की तारीख का इंतजार है, उन्होंने यह भी बताया की आरटीपीएस सुविधा के माध्यम से यहां की जनता इसका लाभ ले सकेगी, जैसे आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र व ऑनलाइन संबंधित अन्य लाभ भी यहां की जनता को मिल सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement