17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 लाख के लूटकांड का आरोपित नाटू गिरफ्तार

पटना : अनुज डेयरी प्राइवेट लिमिटेड के 26 लाख 12 हजार लूटकांड में फरार रवि गोप गिरोह के राजेश कुमार उर्फ नाटू को रूपसपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. वह रूपसपुर में एक किराये के मकान में रहता था. हालांकि उसके पास से लूट की रकम बरामद नहीं हुई. पुलिस को उसने बताया कि […]

पटना : अनुज डेयरी प्राइवेट लिमिटेड के 26 लाख 12 हजार लूटकांड में फरार रवि गोप गिरोह के राजेश कुमार उर्फ नाटू को रूपसपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. वह रूपसपुर में एक किराये के मकान में रहता था. हालांकि उसके पास से लूट की रकम बरामद नहीं हुई. पुलिस को उसने बताया कि पैसों से भरा थैला श्रवण कहार लेकर भाग गया था. पुलिस श्रवण की तलाश में भी छापेमारी कर रही है.

राजेश उर्फ नाटू रिश्ते में श्रवण कहार का भाई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही श्रवण कहार को पकड़ लिया जायेगा और लूट का पैसा भी बरामद कर लिया जायेगा. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि घटनाकांड में शामिल अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. घटना नौ जून की है. कदमकुआं थाने के दरियापुर गोला ब्रह्मस्थान के समीप मारुति वैन के चालक बिहारी को गोली मार कर अपराधियों ने 26.12 लाख रुपये लूट लिये थे. कांड में तीन अपराधी घटनास्थल पर ही पकड़ लिये गये थे,जबकि श्रवण कहार व राजेश कुमार नाटू पैसा लेकर भागने में सफल रहे.

लाइनर अब भी फरार

पुलिस ने घटना कांड में लाइनर की भूमिका निभाने वाले की पहचान कर ली है और गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है. पुलिस ने लूटकांड में शामिल पांच में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब केवल श्रवण कहार की तलाश है.

राजेश कुमार उर्फ नाटू ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी है और बताया कि श्रवण कहार , राजकुमार, ललन और वह पंडारक से चले थे. फतुहा में मो जाफर भी शामिल हो गया. उसी ने हथियार व बम के इंतजाम किये थे. इसके बाद सभी राजेंद्र नगर टर्मिनल पर उतरे और फिर वहां से पैदल दरियापुर गोला पहुंचे और घटना को अंजाम दिया. घटना के दिन ही राजकुमार, ललन व मो. जाफर को लोगों ने पकड़ लिया था और उनकी पिटाई भी की थी. बाद में पुलिस ने उन्हें लोगों से बचाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें