25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : लक्ष्मण झूले की तरह पुनपुन में बनेगा पुल, 46.77 करोड़ रुपये की विभाग ने दी मंजूरी

पटना : प्रदेश के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने शनिवार को कहा है कि हरिद्वार के लक्ष्मण झूला की तरह पुनपुन में पुल बनाया जायेगा. इसके लिए 46.77 करोड़ रुपये की विभाग ने मंजूरी दी है. इसका फायदा पुनपुन में पिंडदान के लिए देश-विदेश से आने वाले लोगों को मिलेगा. इसके साथ ही विभागीय […]

पटना : प्रदेश के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने शनिवार को कहा है कि हरिद्वार के लक्ष्मण झूला की तरह पुनपुन में पुल बनाया जायेगा. इसके लिए 46.77 करोड़ रुपये की विभाग ने मंजूरी दी है. इसका फायदा पुनपुन में पिंडदान के लिए देश-विदेश से आने वाले लोगों को मिलेगा. इसके साथ ही विभागीय निविदा समिति ने जहानाबाद और पटना में पथ निर्माण की छह योजनाओं के लिए 165.22 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है.
पुनपुन को मिनी मोक्षधाम माना जाता है. इस कारण पिंडदान स्थल पर रेलवे पुल के बगल में पुनपुन नदी पर बचाव कार्य सहित लक्ष्मण झूला की तरह पुल बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि विभागीय निविदा समिति ने जहानाबाद और पटना जिला में पथ निर्माण, सड़कों के चौड़ीकरण से संबंधित छह योजनाओं के लिए 165.22 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.
अशोक राजपथ से मिलायी जायेंगी कई सड़कें
पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि पटना सिटी में अशोक राजपथ के मालसलामी-नगला-चुटकिया बाजार-रामधनी रोड-गुरु के बाग व नूरपुर होते हुए फिर से अशोक राजपथ तक सड़क बनेगी. साथ ही चुटकिया बाजार (बड़ी देवी जी) से जमुनापुर होते हुए संग्रामपुर तक सड़क के लिए 7.81 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं.
नेशनल हाइवे-30 (चार लेन) से सादिकपुर-पभेड़ा-मसौढ़ी सड़क वाया कृष्णा निकेतन (जकरियापुर) होते हुए नंदलाल छपरा तक पथ के लिए 7.60 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है. पटना जिले के ही बिक्रम में राष्ट्रीय उच्च पथ-98 पर अवस्थित गोनावां मोड़ से अम्हारा पथ के लिए 39.80 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं.
स्टेट हाइवे-एक मोसनापुर से मसौढ़ी-नौबतपुर (छोटी टेंगरेला) सड़क के लिए 63.58 करोड़, सांईं-कादिरगंज सड़क के लिए 23.44 करोड़ और जहानाबाद जिले के कल्पा–किनारी–धुरिया–नेरिया– चिकसी पथ के लिए 22.97 करोड़ रुपये की समिति ने स्वीकृति दी है. उन्होंने कहा कि स्वीकृत योजनाओं को आठ से 24 माह के भीतर पूरा कर लेना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें