Advertisement
पटना : …दो वर्षों में 1755 वार्डों की नाली-गलियां रह गयीं कच्ची, 929 वार्डों में शुरू नहीं हुआ काम
पटना : जिले में हर पक्की नाली-गली योजना की स्थिति बेहतर नहीं हैं. वित्तीय वर्ष 2017 से काम की शुरुआत बेहतर तरीके से करने के बावजूद 3483 वार्डों में से अब तक केवल 1728 वार्डों में ही काम पूरा किया जा सकाहै, जबकि 1755 वार्डों में पक्की नली गली योजना का काम पूरा नहीं हुआ […]
पटना : जिले में हर पक्की नाली-गली योजना की स्थिति बेहतर नहीं हैं. वित्तीय वर्ष 2017 से काम की शुरुआत बेहतर तरीके से करने के बावजूद 3483 वार्डों में से अब तक केवल 1728 वार्डों में ही काम पूरा किया जा सकाहै, जबकि 1755 वार्डों में पक्की नली गली योजना का काम पूरा नहीं हुआ है.
वहीं, बीते दो वर्षों में स्थिति ऐसी रही कि 929 वार्डों में तो काम की शुरुआत तक नहीं हो सकी है. 23 प्रखंडों में वार्डवार योजना बना कर कुल 3483 वार्डों में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें अब तक कुल मिला कर अब तक केवल 49.16 फीसदी काम पूरा किया जा सका है. इस योजना को पूरा होने से अब तक 142084 घरों को पक्की नली गली योजना का लाभ मिला है.
पुनपुन प्रखंड में सबसे खराब स्थिति
पक्की नाली गली योजना में कई प्रखंडों की खराब स्थिति है. प्रखंडवार समीक्षा करने पर जानकारी मिली है कि मसौढ़ी अनुमंडल के पुनपुन प्रखंड की सबसे खराब स्थिति रही है. इसमें केवल 23 फीसदी ही काम पूरा किया गया है. यहां 149 वार्डों के लक्ष्य के सापेक्ष केवल 35 वार्डों में काम पूरा किया गया है. बाढ़ के घोसवरी प्रखंड की भी खराब स्थिति रही है. इसमें प्रखंड में 79 वार्डों काम पूरा करने का लक्ष्य दिया गया था. इसमें मात्र 25 वार्डों में काम पूरा किया गया, जिसमें 45 सौ आठ घरों को फायदा हुआ. इसके बाद दानापुर के नौबतपुर
प्रखंड की खराब स्थिति रही. इसमें दो वर्ष में 198 वार्डों में काम पूरा करने का लक्ष्य था. जिसमें मात्र 65 वार्डों
का काम पूरा हुआ. यहां भी मात्र 32.83 फीसदी काम पूरा हुआ.
इसके अलावा दानापुर प्रखंड में 33.83 फीसदी,पालीगंज में
39.53 फीसदी केवल काम पूरा
किया गया है.
फायदा : 23 प्रखंडों में सबसे बेहतर स्थिति फतुहा की रही है. यहां 68.49% लक्ष्य को पूरा किया गया. पटना सदर में 65%, फुलवारी शरीफ में 40.37%, संपतचक में 54.65%, खुशरुपुर में 66.67% काम पूरा किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement