Advertisement
राष्ट्रीय मजदूर हड़ताल के समर्थन में 9 को वाम दलों का बिहार बंद
पटना : अखिल भारतीय संयुक्त मजदूर हड़ताल के समर्थन में नौ जनवरी को वामदलों ने बिहार बंद करने का एलान किया है. इसी कड़ी में गुरुवार को वामदलों की संयुक्त बैठक माकपा कार्यालय पटना में हुई, जिसमें बंद को व्यापक बनाने के लिए भाजपा विरोधी अन्य दलों से सहयोग करने की अपील की गयी और […]
पटना : अखिल भारतीय संयुक्त मजदूर हड़ताल के समर्थन में नौ जनवरी को वामदलों ने बिहार बंद करने का एलान किया है. इसी कड़ी में गुरुवार को वामदलों की संयुक्त बैठक माकपा कार्यालय पटना में हुई, जिसमें बंद को व्यापक बनाने के लिए भाजपा विरोधी अन्य दलों से सहयोग करने की अपील की गयी और इसके लिए आमंत्रण पत्र भेजा जायेगा.
वामदलों के नेताओं ने कहा कि आशा, आंगनबाड़ी, सेविका-सहायिका और विद्यालय रसोइया को न्यूनतम मजदूरी आधारित मासिक मानदेय देने की मांग राज्य सरकार माने और चल रही हड़तालों को समाप्त कराये. सात जनवरी को पूरे राज्य में मशाल जुलूस निकाला जायेगा.
बैठक में माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार, सर्वोदय शर्मा, गणेश शंकर सिंह, भाकपा (माले) के राज्य सचिव कुणाल, धीरेंद्र झा, राजाराम, भाकपा के वरिष्ठ नेता जब्बार आलम, विजय नारायण मिश्र तथा एसयूसीआइ (सी) के एमके पाठक और राजकुमार उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता एमके पाठक ने की. अभियान में आरएसपी और फारवर्ड ब्लॉक भी शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement