Advertisement
पटना : 3.73 करोड़ की लागत से बनेगा पुनाडीह-बैरिया-खासपुर पथ
पथ निर्माण मंत्री ने किया शिलान्यास विकास कार्य में धन की कमी बाधक नहीं बनेगी पटना सिटी : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि विकास का संकल्प ही सरकार का मूलमंत्र है. इसी कड़ी में पटना साहिब विधानसभा विकास उनकी मजबूत इच्छा शक्ति का प्रतिफल है. मंत्री ने गुरुवार को पुनाडीह, बैरिया से […]
पथ निर्माण मंत्री ने किया शिलान्यास
विकास कार्य में धन की कमी बाधक नहीं बनेगी
पटना सिटी : पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि विकास का संकल्प ही सरकार का मूलमंत्र है. इसी कड़ी में पटना साहिब विधानसभा विकास उनकी मजबूत इच्छा शक्ति का प्रतिफल है.
मंत्री ने गुरुवार को पुनाडीह, बैरिया से खासपुर पथ के निर्माण के शिलान्यास के उपरांत आयोजित सभा में यह बातें कहीं. सोनावां पंचायत के खासपुर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि तीन करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण होगा.
चार योजनाओं का कार्यान्वयन शीघ्र होगा: क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से पथ निर्माण की चार योजनाओं का कार्यान्वयन शीघ्र प्रारंभ होने वाला है. इसके अलावा नगर विकास विभाग की ओर से भी पूर्वी पटना के विकास से संबंधित योजनाओं के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
मंत्री ने कहा कि विकास कार्य में धन की कमी बाधक नहीं बनेगी. समारोह की अध्यक्षता पटना सदर के प्रखंड प्रमुख अमरजीत सिंह ने की. संचालन मनोज प्रभाकर ने किया. सभा को सुधीर यादव, बासकीनाथ सिंह, संजीव यादव, राजकुमार यादव, रवि शंकर सिंह, अजय यादव, संजय यादव, राजेश साह आदि ने संबोधित किया. आयोजन में आधा दर्जन गांवों के ग्रामीण पहुंचे थे, जिन्होंने मंत्री का स्वागत किया. ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क का निर्माण हो जाने उन लोगों को काफी राहत मिलेगी.
इन गांवों को होगा लाभ, मई तक होगा कार्य पूर्ण
मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य मई 2019 तक पूर्ण कराना है. सड़क के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से पुनाडीह, शुकुलपुर, खासपुर, नत्थाचक, आलमपुर व गुलमहिया बाग समेत अन्य गांव में रहने वाली बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement