21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पारा मेडिकल काउंसिल के नहीं रहने से नियोजन अटका

शशिभूषण कुंवर पटना : राज्य में पारा मेडिकल काउंसिल का इंतजार करते हुए डिप्लोमाधारी छात्रों को 71 वर्ष गुजर गये. जबकि, पारा मेडिकल काउंसिल में निबंधन के बाद ही इस विधा से पास विद्यार्थियों को राज्य में और राज्य के बाहर नियुक्ति संभव है. अब तक पारा मेडिकल काउंसिल गठित नहीं होने से राज्य के […]

शशिभूषण कुंवर
पटना : राज्य में पारा मेडिकल काउंसिल का इंतजार करते हुए डिप्लोमाधारी छात्रों को 71 वर्ष गुजर गये. जबकि, पारा मेडिकल काउंसिल में निबंधन के बाद ही इस विधा से पास विद्यार्थियों को राज्य में और राज्य के बाहर नियुक्ति संभव है.
अब तक पारा मेडिकल काउंसिल गठित नहीं होने से राज्य के करीब 20 हजार विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने का रास्ता साफ नहीं हुआ. इधर, काउंसिल के गठन को लेकर जदयू की विधायक पूनम देवी यादव ने भी 30 नवंबर को विधानसभा में अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से उठाया था.
बिहार में मेडिकल साइंस के विद्यार्थियों के लिए राज्य में नर्सिंग काउंसिल, फार्मेसी काउंसिल, आयुर्वेद एवं होम्योपैथी काउंसिल का गठन किया गया है. इसी तरह से राष्ट्रीय स्तर पर पारा मेडिकल काउंसिल का गठन किया गया है. पारा मेडिकल काउंसिल के तहत डिप्लोमाधारी लैबोरेट्रिज टेक्नीशियन, रेडियोलॉजी टेक्नीशियन, नर्सिंग असिस्टेंट, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट, डायलिसिस टेक्नीशियन, डेंटल टेक्निशियन, ऑफ्थेल्मिक टेक्नीशियन, प्लास्टर टेक्नीशियन, फिजियोथिरेपी असिस्टेंट और मल्टी पर्पस हेल्थ वर्करों का निबंधन किया जाता है.
निबंधन होने के बाद ही इनकी डिग्री को मान्यता मिलती है और कहीं भी नियुक्ति का मौका मिलता है. बिहार जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन के महासचिव विश्वनाथ सिंह ने बताया कि इस मांग को लेकर सरकार के पास कई बार आवेदन दिया गया है. निबंधन के दौरान ही डिप्लोमाधारी विद्यार्थियों के सभी दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर ली जाती है. इसके अलावा दूसरे राज्य में होने वाली नियुक्ति में काउंसिल द्वारा निबंधन संख्या की मांग की जाती है. निबंधन संख्या नहीं रहने के कारण राज्य के बाहर कौन बताये कि बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग भी नियमित नियुक्ति नहीं कर पा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग कर रहा है दो काउंसिलों का गठन
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा दो नये काउंसिलों के गठन की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. इसमें पहला है पारा मेडिकल काउंसिल और दूसरा है फिजियोथिरेपी एंड ऑकुपेशनल थिरेपी काउंसिल. इन दोनों काउंसिलों का गठन जल्द ही कर लिया जायेगा. इससे विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने में सुविधा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें