11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : इग्नू में 15 जनवरी तक ले सकते हैं नामांकन

जनवरी सत्र के लिए जारी है नामांकन प्रक्रिया पटना : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया जारी है. इग्नू में नामांकन जनवरी तक ले सकते हैं. क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा छात्रों की सुविधा के लिए राजधानी के गांधी मैदान स्थित इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय में नि:शुल्क ऑनलाइन नामांकन लेने की व्यवस्था की गयी […]

जनवरी सत्र के लिए जारी है नामांकन प्रक्रिया
पटना : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया जारी है. इग्नू में नामांकन जनवरी तक ले सकते हैं. क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा छात्रों की सुविधा के लिए राजधानी के गांधी मैदान स्थित इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय में नि:शुल्क ऑनलाइन नामांकन लेने की व्यवस्था की गयी है.
जिन छात्रों को बाहर साइबर कैफे में जाकर नामांकन कराने में दिक्कत हो रही है, या फिर वे स्वयं भी ऑनलाइन एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं या उन्हें समझ में नहीं आ रहा तो वे छात्र यहां क्षेत्रीय कार्यालय में स्थापित की गयी ऑनलाइन एडमिशन फेसिलिटेशन सेंटर में आकर अपना नि:शुल्क एडमिशन करा सकते हैं.
इग्नू में एससी-एसटी, ट्रांजेंडर, बुनकर समुदाय की महिलाओं व बीपीएल में आनेवाले बुनकर समुदाय के लोगों का, जेल कैदियों आदि का नामांकन फीस भी माफ है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कृषि आधारित कोर्स में पचास प्रतिशत की छूट है. शहरी बीपीएल के लोगों को भी कृषि आधारित कोर्स में पचास प्रतिशत की छूट है. इसके लिए उन्हें क्षेत्रीय कार्यालय में संपर्क करना होगा.
इन क्षेत्रों में छात्र ले सकते हैं नामांकन
छात्र एग्रीकल्चर, कंप्यूटर, इंजीनियरिंग, फॉरेन स्टडीज, जेंडर एंड डेवलपमेंट स्टडीज, हेल्थ साइंस, मानविकी, जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया स्टडीज, सोशल वर्क, सोशल साइंस, लॉ, टूरिज्म, वोकेशनल एजुकेशन, ट्रांसलेशन स्टडीज आदि में नामांकन ले सकते हैं. इन सब के इग्नू में अलग-अलग स्कूल हैं जिनमें डिप्लोमा, यूजी, पीजी समेत कई सर्टिफिकेट कोर्स भी चलते हैं. इग्नू के वेबसाइट पर इन सभी क्षेत्रों के स्कूल पर जाकर क्लिक करने पर उनसे संबंधित कोर्स आ जायेंगे जिसमें वे नामांकन ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें