Advertisement
पटना : दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी विदेशों में भी प्रताड़ित हुई विवाहिता
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के पथरी घाट निवासी पवन कुमार सिंह की पुत्री रूचि सिंह ने दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दहेज के लिए देश-विदेश तक प्रताड़ित की गयी है. थानाध्क्ष ओम प्रकाश ने बताया कि कांड संख्या 769/18 में प्राथमिकी दर्ज […]
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के पथरी घाट निवासी पवन कुमार सिंह की पुत्री रूचि सिंह ने दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दहेज के लिए देश-विदेश तक प्रताड़ित की गयी है.
थानाध्क्ष ओम प्रकाश ने बताया कि कांड संख्या 769/18 में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. दर्ज मामले में पुलिस को पीड़िता ने बताया कि नौ मार्च ,2014 को उसकी शादी गया जिला के मानपुर नवादा रोड निवासी रवींद्र सिंह के पुत्र मनीष राज से हुई. शादी के समय पिता की ओर से सामर्थ के अनुसार दान दहेज दिया गया.
जिसमें पांच लाख रुपये, चार पहिया वाहन व आभूषण के लिए बीस लाख रुपये दिये गये. शादी के उपरांत पति, सास व ससुर दो लाख रुपये व सास को कपड़ा नहीं देने की ताना मारते थे. इसी बात को लेकर अक्सर झगड़ा होता था. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 2016 में पति का जॉब स्वीटरलैंड में होने के कारण वहां भी ले गये. जहां प्रताड़ित करते थे. जब वो बगेंलुरु लौट कर आयी, यहां जब उसने जॉब आरंभ किया, तो यहां भी पति प्रताड़ित करते व वेतन छीन लेते थे. मार्च 2018 में पति फिर पोंलैंड गये. वहां भी प्रताड़ित होती रही.
किसी तरह जान बचा कर वहां से 12 दिसंबर को भारत आयी. इसके बाद पथरी घाट स्थित घर. जहां पर 23 दिसंबर को ससुराल के लोग आकर धमकी देते हुए मारपीट की. हालांकि पड़ोसियों के विरोध को देख ससुराल के लोग फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement