Advertisement
पटना : गंगा में डूबे दो युवक, एक को लोगों ने बचाया
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के बुंदेल टोली घाट पर बुधवार को गंगा स्नान के लिए आये दो युवकों में एक डूब गया. वहीं, दूसरे को तट पर मौजूद लोगों ने बचा लिया है. हालांकि, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गोतखोर व एसडीआरएफ की मदद से डूबे युवक की तलाश आरंभ की. घटना […]
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के बुंदेल टोली घाट पर बुधवार को गंगा स्नान के लिए आये दो युवकों में एक डूब गया. वहीं, दूसरे को तट पर मौजूद लोगों ने बचा लिया है.
हालांकि, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गोतखोर व एसडीआरएफ की मदद से डूबे युवक की तलाश आरंभ की. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि नुरुउद्दीनगंज मुहल्ले में किराये के मकान में रहने वाले उदल रजक का 19 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार एक दोस्त के साथ गंगा स्नान के लिए गया था.
स्नान के दरम्यान ही पांव फिसल गया. इसके बाद दोनों डूबने लगे. हालांकि, इसी बीच तट पर मौजूद लोगों ने साथ रहे दोस्त की जान बचा ली, लेकिन मुन्ना डूब गया. मुन्ना जब घर नहीं लौटा, तब परिजनों के मन में आशंका हुई. इसके बाद तट पर आकर खोजबीन आरंभ की, तो पता चला कि एक युवक डूबा है.
इसके बाद परिजनों की ओर से पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोतखोर की मदद से तलाशी आरंभ करायी, लेकिन शाम तक पता नहीं चला. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को भी गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम को डूबे युवक की तलाश में लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement