Advertisement
पटना : ठंडी पड़ चुकी राख में जीवन तलाशते लोग
पटना सिटी : मालसलसामी थाना क्षेत्र के गुरु के बाग शरीफागंज चमर टोली मुहल्ले की स्लम में रविवार की हुई अगलगी की घटना में पीड़ित परिवार ठंड पड़ चुकी राख में फिर से जीवन तलाशने की कवायद आरंभ कर दी है. मंगलवार को पीड़ित परिवारों की आंसू पोछने व मदद के लिए राजनेताओं लेकर उद्यमी […]
पटना सिटी : मालसलसामी थाना क्षेत्र के गुरु के बाग शरीफागंज चमर टोली मुहल्ले की स्लम में रविवार की हुई अगलगी की घटना में पीड़ित परिवार ठंड पड़ चुकी राख में फिर से जीवन तलाशने की कवायद आरंभ कर दी है.
मंगलवार को पीड़ित परिवारों की आंसू पोछने व मदद के लिए राजनेताओं लेकर उद्यमी व सामाजिक संगठन के लोग पहुंचे. भाजपा नेता व युवा उद्यमी नितिन कुमार रिंकू पीड़ित परिवारों के बीच में कंबल का वितरण किया. आयोजन में पूर्व पार्षद शेखर सिंह, अवधेश कुमार, मालसलामी मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार, राजा गिरि, नरेश राय, अजीत राय, कुंदन वर्मा समेत अन्य साथ थे. भारतीय रेडक्रास सोसाइटी पटना सिटी शाखा की ओर से भी पीड़ित परिवार के बीच प्लास्टिक सीट व कंबल का वितरण बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास रेडक्राॅस के चेयरमैन डॉ विनय बहादुर सिन्हा, शाखाध्यक्ष गोबिंद कानोडिया ने राहत सामग्री का वितरण किया. जबकि संरक्षक ओपी साह ने प्रभावित 87 परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की.
आयोजन में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मोइजीउद्दीन व एसडीओ राजेश रोशन भी उपस्थित थे. एसडीओ ने बताया कि पीड़ित लोगों को भोजन कराया जा रहा है.
पीड़ित परिवार से मिलने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार राजन भी पहुंचे. इन लोगों ने पीड़ित परिवार के बीच कंबल का वितरण किया. पीड़ित परिवार में खाद्य सामग्री का वितरण चंदन केसरी, संतोष कुमार, विकास गोस्वामी, अमित कुमार समेत अन्य ने बांटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement