गायघाट ग्रिड का जंफर कटा
पटना : गायघाट ग्रिड गुरुवार को दिन के 1.40 बजे जंफर कट हो गया, जिससे सैदपुर व मछुआटोली फीडर से आपूर्ति ठप हो गया. इससे करीब 50 हजार घरों में बत्ती गुल हो गयी और तीन लाख लोग ऊमस भरी गरमी में परेशान होते रहे. हालांकि पेसू कर्मी मरम्मत कार्य में जुटे रहे, तब जाकर शाम पांच बजे बिजली आपूर्ति बहाल की गयी.
इसके बाद भी लोगों को राहत नहीं मिली. पांच बजे से लेकर सात बजे तक तीन बार बिजली ट्रिप की. हालांकि सात बजे के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य हो गयी. बिजली कटने से मछुआ टोली, आर्य कुमार रोड, नाला रोड का कुछ हिस्सा, नया टोला, दिन कर गोलंबर, राजेंद्र नगर, सैदपुर गली, सैदपुर नगर, मुसल्लहपुर हाट, रामपुर नगर, बहादुरपुर, बाजार समिति आदि इलाकों के लोग काफी परेशान रहे. इसकी वजह से पेयजल की समस्या भी गहरा गयी.
फुलवारी फीडर भी तीन घंटे ठप : खगौल ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा था. इसको लेकर ग्रिड से फुलवारी फीडर को आपूर्ति बंद कर दी गयी. शाम पांच बजे से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इससे फुलवारी के शहरी इलाकों के साथ साथ बिड़ला कॉलोनी, राष्ट्रीयगंज और आस-पास के इलाकों में बिजली गुल हो गयी. मरम्मत कार्य पूरा करने के बाद रात्रि आठ बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. इस दौरान इन इलाकों में रहनेवाले लोग भी पीने के पानी को लेकर ज्यादा परेशान रहे. हालांकि आठ बजे बिजली आपूर्ति बहाल की गयी, तो लोगों को राहत मिली.
उधर, कदमकुआं के पीरमुहानी के समीप दिन के दो बजे विद्युत तार टूट गया, जिससे आस-पास के इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. स्थानीय लोगों ने पेसू कंट्रोल रूम को शिकायत की, तो तत्काल पेसू कर्मी तार जोड़ने में जुट गये. पेसू कर्मी ने तीन घंटों में टूटे तार को जोड़ कर शाम के पांच बजे बिजली आपूर्ति बहाल की. इस दौरान स्थानीय लोग ऊमस भरी गरमी से परेशान रहे. यही नहीं बिजली की आंखमिचौनी से भी दर्जनों मुहल्लों के लोग परेशान रहे. इनमें अशोक राजपथ के कुछ हिस्सा समेत सुलतानगंज, महेंद्र, गाय घाट, कुम्हरार, वाचस्पति नगर, संदलपुर, महावीर कॉलोनी, बिस्कोमान कॉलोनी शामिल रहे.