पटना : पीएमसीएच में एक सप्ताह पूर्व 15 हजार का आइवी सेट खरीदा गया. आइवी सेट की क्वालिटी काफी खराब थी. इतना ही नहीं एक्सपायरी की तारीख भी नजदीक थी. जानकारी हेल्थ मैनेजर ने अधीक्षक को दी, तो तुरंत आइवी सेट को लौटा दिया गया. अधीक्षक ने सप्लायर व स्टोर कीपर से स्पष्टीकरण मांगा है.
सेट की खरीद एक सप्ताह पूर्व जहानाबाद बस दुर्घटना के भरती 14 लोगों के इलाज के लिए हुआ था. आइवी सेट जब मरीज को लगाया गया,तो वह लीक होने लगा. दूसरा लगाया गया, तो भी यही हुआ. नर्सो ने मरीज से आइवी सेट लाने को कहा. इसके बाद मामला अधीक्षक के पास पहुंचा.