Advertisement
पटना : सरस्वती गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा की मौत, हत्या की आशंका
हॉस्टल मालिक ने छात्रा के रिश्तेदारों को अंदर जाने से रोका, मीडियाकर्मियों से भी मारपीट पटना : बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बोरिंग कैनाल रोड, राय जी गली में मौजूद हॉस्टल के कमरे से छात्रा मेघा चौधरी (20 वर्ष) की लाश मिली है. छात्रा की लाश कमरे में मौजूद छत की कुंडी से लटक रही […]
हॉस्टल मालिक ने छात्रा के रिश्तेदारों को अंदर जाने से रोका, मीडियाकर्मियों से भी मारपीट
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बोरिंग कैनाल रोड, राय जी गली में मौजूद हॉस्टल के कमरे से छात्रा मेघा चौधरी (20 वर्ष) की लाश मिली है. छात्रा की लाश कमरे में मौजूद छत की कुंडी से लटक रही थी. उसका पैर जमीन को छू रहा था, इसलिए घटना को लेकर सीधे तौर पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं परिजन भी हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं. पटना में रहने वाले छात्रा के रिश्तेदारों ने बताया कि 4:30 बजे उन्हें घटना के बारे में सूचना तो दी गयी लेकिन जब वे लोग वहां पहुंचे, तो सरस्वती गर्ल्स हॉस्टल के मालिक ने अंदर नहीं जाने दिया.
इसके अलावा घटना स्थल पर पहुंचे मीडियाकर्मियों से भी मारपीट की गयी. एक न्यूज चैनल के कैमरामैन के साथ मारपीट की गयी. मोबाइल फोन तोड़ दिया गया. छात्रा के घरवालों का आरोप है कि जिस तरह से हॉस्टल मालिक का व्यवहार है, उससे साफ है कि छात्रा की हत्या की गयी है. फिलहाल पुलिस ने छात्रा का मोबाइल फोन कमरे से बरामद किया है. मेघा के मोबाइल फोन के व्हाट्सएप का लास्ट सीन 4:11 बजे का है. अंतिम बार किससे बात हुई है, पुलिस जांच कर रही है.
सीडीआर भी निकाला जायेगा. पुलिस का कहना है कि घरवालों को बता दिया गया है, वे लोग देर रात पटना पहुंच रहे हैं. वहीं निजी चैनल के फोटो जर्नलिस्ट अमनेश कुमार कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज करायी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मणि अपार्टमेंट के तीसरी मंजिल के व्यक्ति ने 10-12 लोगों के साथ उनके साथ मारपीट की है और मोबाइल तोड़ दिया है. पटना में रह कर करती थी मेडिकल की तैयारी
छात्रा मेघा चौधरी मूल रूप से झारखंड के गोमो की रहने वाली है. मेघा के पिता राजकुमार चौधरी मुजफ्फरपुर में एक निजी कंपनी में काम करते हैं.
मेघा की एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है. मेघा पटना में रह कर जेएनएम की तैयारी कर रही थी. वह राय जी गली में मौजूद सरस्वती गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी. वह थर्ड फ्लोर पर रहती थी. उसके कमरे में एक अन्य छात्रा भी रहती है. दो दिन पहले वह अपने गांव चली गयी है.
एफएसएल की टीम ने लिये जांच सैंपल
घटना के बाद बुद्धा कॉलोनी पुलिस को जानकारी दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया, फिर एफएसएल की टीम को बुलाया गया. मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने जांच के लिए सैंपल लिये. घटना को देख कर लगता है कि हत्या के बाद शव को छत की कुंडी से टांग दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मार्केट से आने के बाद उसने खाना खाया
दरअसल मेघा हॉस्टल के वार्डेन शबनम की बहन और एक अन्य छात्रा के साथ दोपहर में मार्केट गयी थी. करीब 3:30 बजे वह वापस आयी, और अपने कमरे में चली गयी. वहां के लोगों का कहना है कि मार्केट से अाने के बाद उसने खाना भी खाया. लेकिन इसके बाद ऐसा क्या हुआ कि छात्रा की मौत हो गयी. उसकी लाश कमरे में दुपट्टे से लटकती हुई मिली है. देखने से तो मामला सुसाइड का लग रहा है लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement