21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD कार्यालय पहुंचे तेज प्रताप, कहा- कृष्ण के बिना अर्जुन की लड़ाई अधूरी है, उठा लिया है सुदर्शन चक्र

पटना : पत्‍नी ऐश्‍वर्या से तलाक की अर्जी के बाद पहली बार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पार्टी ऑफिस पहुंचे. पार्टी कार्यालय पहुंचे तेज प्रताप ने कहा कि घर व बाहर की लड़ाइयां अलग-अलग हैं. उन्होंने कहा कि वो अपने निजी कारणों से भले परेशान […]

पटना : पत्‍नी ऐश्‍वर्या से तलाक की अर्जी के बाद पहली बार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पार्टी ऑफिस पहुंचे. पार्टी कार्यालय पहुंचे तेज प्रताप ने कहा कि घर व बाहर की लड़ाइयां अलग-अलग हैं. उन्होंने कहा कि वो अपने निजी कारणों से भले परेशान हैं लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में अपने भाई तेजस्वी के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम करेंगे. राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ अपना सुदर्शन चक्र उठा लिया है. साथ ही यह भी कहा कि वे फिलहाल घर नहीं जा रहे, अभी जनता का हाल जानने जायेंगे. पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने तेज प्रताप का जबर्दस्त स्वागत किया.

तेज प्रताप ने कहा कि पार्टी कार्यालय से हम युद्ध का ऐलान करते हैं. कृष्ण के बगैर अर्जुन की लड़ाई अधूरी है. उन्होंने कहा है कि वह मथुरा से सुदर्शन लेकर राजनीति में लौट आया हूं. भगवान कृष्ण जब कहेंगे तो चला दूंगा. उनका इशारा साफ था कि वे अब फिर से सक्रिय राजनीति में अपने भाई का साथ देने के लिए राजनीति के मैदान में रहेंगे. तेज प्रताप ने लोकसभा चुनाव में नौजवानों को ज्यादा सीट मिले, इसकी भी वकालत की. साथ ही कहा कि छपरा सीट से कौन लड़ेगा इसका फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे.

तेज प्रताप यादव से जब परिवार से मिलने के बारे में और दूर रहने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह परिवार के साथ रहेंगे तो राजनीति की लड़ाई कैसे लड़ेंगे. उन्होंने कहा कल एक शादी में गये थे तो वहां सभी परिवारवालों से मुलाकात हुई है. लेकिन चर्चा यह भी है कि तेज प्रताप यादव जब शादी में पहुंचे थे तो वहां उनके ससुर चंद्रिका राय और भाई तेजस्वी यादव भी मौजूद थे, मगर किसी ने तेज प्रताप से मुलाकात नहीं की. हालांकि, मां राबड़ी देवी से तेज प्रताप की मुलाकात जरूर हुई.

मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि वे सरकार से अपने लिए अलग बंगला मांग रहे हैं, ताकि वहां से अपनी गतिविधियां चला सकें. फिलहाल बिहार की जनता के घर ही उनके घर हैं. परिवार के पास लौटने की संभावना से इन्कार करते हुए उन्‍होंने कहा कि अभी उन्‍हें जनता का हाल जानना है. उन्‍होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ जो भी आना चाहे, उसके लिए राजद के दरवाजे खुले हैं. तेज प्रताप ने कहा कि असली लड़ाई तो संघ व भाजपा और मोहन भागवत से है, बिहार के मुख्‍यमंत्री से नहीं.

गौरतलब हो कि बीते दो नवंबर को पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करने के बाद घर से दूर हैं. तेज प्रताप यादव पिछले कई दिनों से वृंदावन में थे. तलाक की अर्जी के बाद से वह खासे नाराज चल रहे थे. तलाक की अर्जी की सुनवाई के बाद माना जा रहा था कि तेज प्रताप घर लौट जायेंगे. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. मुकदमे की पहली सुनवाई के दिन पटना लौटे तेज प्रताप सुनवाई के बाद तेज प्रताप कहां गये किसी को इसकी जानकारी नहीं थी. आज उनके पार्टी कार्यालय पहुंचने पर युवाओं में खासा जोश देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें