25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : निर्धारित सीट से अधिक बहाल कर लिये गये अतिथि शिक्षक

दो जिलों के डीईओ से पूछा कारण 12वीं के स्तर पर बहाल किये गये अतिथि शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया में धांधली पटना : सभी प्लस टू स्तरीय सरकारी स्कूलों में गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषय पढ़ाने के लिए हाल में अतिथि शिक्षकों की बहाली की गयी है. परंतु इस बहाली प्रक्रिया में दो जिलों में […]

दो जिलों के डीईओ से पूछा कारण
12वीं के स्तर पर बहाल किये गये अतिथि शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया में धांधली
पटना : सभी प्लस टू स्तरीय सरकारी स्कूलों में गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषय पढ़ाने के लिए हाल में अतिथि शिक्षकों की बहाली की गयी है. परंतु इस बहाली प्रक्रिया में दो जिलों में बड़ी धांधली सामने आयी है. इसके अंतर्गत रोहतास और किशनगंज में अतिथि शिक्षकों की बहाली के दौरान सीटों की निर्धारित संख्या से ज्यादा संख्या में इनकी बहाली कर ली गयी है.
रोहतास जिले ने 46 और किशनगंज ने 31 अतिरिक्त अतिथि शिक्षकों की बहाली अपने स्तर से ही कर ली है. दोनों जिलों को मिलाकर 77 अतिरिक्त अतिथि शिक्षकों की बहाली कर ली गयी है. जांच के दौरान यह गड़बड़ी दोनों जिलों में सामने आयी है. इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने दोनों जिलों के डीईओ से स्पष्टीकरण पूछा है. इनसे पूछा गया है कि इतनी ज्यादा संख्या में अतिथि शिक्षकों की बहाली कैसे कर ली गयी है. इसका स्पष्ट कारण बताने के लिए कहा गया है.
राज्य के सरकारी स्कूलों में प्लस-टू स्तर पर छात्रों को गणित, विज्ञान और अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षकों काफी कमी है, जिसे दूर करने के लिए सरकार ने अतिथि शिक्षकों को बहाल करने की नयी परिपाटी शुरू की है.
राज्य के सभी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों के चार हजार 257 पद रिक्त थे, जिसके ऐवज में चार हजार 203 शिक्षकों की बहाली सभी जिलों में हो गयी थी. शेष बचे हुए पदों पर भी जल्द ही बहाली की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. परंतु दो जिलों रोहतास और किशनगंज ने तमाम नियमों को ताक पर रखते हुए निर्धारित संख्या से ज्यादा संख्या में अवैध रूप से शिक्षकों की बहाली कर ली है. जांच में पकड़े जाने के बाद इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो गयी है. इसके अलावा कुछ अन्य जिलों से भी अन्य तरह की गड़बड़ी की बात सामने आ रही है, जिसकी जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें