Advertisement
बिहार में अब 30 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य
पटना : केंद्र सरकार ने बिहार में धान खरीद का लक्ष्य बढ़ाने के राज्य सरकार के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. अब पिछले साल की तरह 30 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है. सबसे अधिक 2.10 लाख टन धान रोहतास जिले से खरीदने का लक्ष्य रखा गया है. पैक्स और व्यापार […]
पटना : केंद्र सरकार ने बिहार में धान खरीद का लक्ष्य बढ़ाने के राज्य सरकार के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. अब पिछले साल की तरह 30 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है. सबसे अधिक 2.10 लाख टन धान रोहतास जिले से खरीदने का लक्ष्य रखा गया है. पैक्स और व्यापार मंडलों के माध्यम से धान की खरीद होगी. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने धान खरीद का जिलावार नया लक्ष्य निर्धारित करते हुए सभी प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम को पत्र भी भेज दिया है.
राज्य में पिछले खरीफ मौसम में 11.84 लाख टन धान की खरीद हुई थी. इसके कारण चालू खरीफ मौसम में धान खरीद का लक्ष्य 12 लाख टन निर्धारित किया गया था. छह दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में धान खरीद को लेकर समीक्षा बैठक की थी और केंद्र से लक्ष्य को 12 लाख टन से बढ़ाकर 30 लाख टन करने का आग्रह किया था.
उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान से फोन पर बात की थी. सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह ने बताया कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए इस मामले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष रखा गया और मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से केंद्र सरकार ने 2018–19 के लिए धान खरीद का लक्ष्य 12 लाख टन से बढ़ाकर 30 लाख टन कर दिया है.
नमी की अधिकतम सीमा भी बढ़ने की उम्मीद
धान में अभी नमी की मात्रा 24 से 25% तक रहने के कारण किसानों से धान नहीं खरीदा जा रहा है. केंद्र सरकार ने धान खरीद के लिए नमी की अधिकतम सीमा 17% तय कर रखी है. मुख्यमंत्री ने इसे 19% तक बढ़ाने का भी अनुरोध किया है. केंद्र ने धान खरीद का लक्ष्य बढ़ाने का अनुरोध मान लिया. उम्मीद है कि नमी की अधिकतम सीमा भी बढ़ जायेगी.
केंद्र ने सीएम का अनुरोध स्वीकारा
2.10 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य सबसे अधिक रोहतास में
11.84 लाख टन धान की खरीद हुई थी पिछले खरीफ मौसम में राज्य में
12 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य बिहार में चालू खरीक मौसम के लिए तय किया था केंद्र ने इससे पहले
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement