Advertisement
पटना : ठहरने व सुरक्षा के इंतजाम करेगी सरकार
प्रकाश पर्व. मुख्य सचिव व अधिकारियों के साथ प्रबंधक कमेटी की बैठक कंगन घाट में बनेगी टेंट सिटी, पांच हजार लोग ठहर सकेंगे पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 352 वें प्रकाश पर्व समारोह की तैयारियों का सिलसिला अब परवान चढ़ने लगा है. सोमवार को सचिवालय कक्ष में मुख्य सचिव व […]
प्रकाश पर्व. मुख्य सचिव व अधिकारियों के साथ प्रबंधक कमेटी की बैठक
कंगन घाट में बनेगी टेंट सिटी, पांच हजार लोग ठहर सकेंगे
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 352 वें प्रकाश पर्व समारोह की तैयारियों का सिलसिला अब परवान चढ़ने लगा है. सोमवार को सचिवालय कक्ष में मुख्य सचिव व विभागों के प्रधान सचिव के साथ प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई.
बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए महासचिव सरदार महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन ने बताया कि मुख्य सचिव ने संगत के ठहरने, सुरक्षा, साफ-सफाई व लाइटिंग के साथ अन्य सहयोग के लिए तैयारियों को मूर्त रूप देने का आदेश दिया है.
सरकार की ओर से कंगन घाट में टेंट सिटी, कंट्रोल रूम व लंगर हॉल का निर्माण कराया जायेगा. टेंट सिटी में पांच हजार संगत के ठहरने की व्यवस्था होगी.सुरक्षा के इंतजाम किये जायेंगे.सीसीटीवी लगाया जायेगा. ऐसे में अब प्रबंधक कमेटी ने प्रकाश पर्व के दरम्यान आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठान व संगत के लिए लंगर की सेवा उपलब्ध हो, इसके लिए कार्ययोजना बनायी गयी है, जिसे कमेटी मूर्त रूप देने में लगी है.
महासचिव ने बताया कि संत बाबा के सहयोग से कंगन घाट पर दो लंगर व तख्त साहिब में एक मुख्य लंगर की सेवा दी जायेगी. इसके अलावा भी दो और छोटे लंगर तख्त साहिब में चलेंगे. महासचिव की मानें तो बैठक में उपस्थित रेलवे के अधिकारियों को मुख्य सचिव ने पटना साहिब स्टेशन को गुरुपर्व के दरम्यान सजाने व रोशनी से जगमग करने व यात्रियों की सुविधा के लिए अन्य कार्य कराने का निर्देश दिया है ताकि संगत को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
बताते चलें कि प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह 13 जनवरी को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में आयोजित होगा, जबकि एक जनवरी से प्रकाश पर्व का सिलसिला प्रभातफेरी से आरंभ हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement