Advertisement
पटना : पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, सिपाही की मौत
पटना : रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के पटना सेंट्रल स्कूल के सामने अंडरपास के मुहाने पर साेमवार की शाम करीब 6.30 बजे पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान पटना पुलिस की क्यूआरटी सेल में तैनात सिपाही मुकेश सिंह (31) की मौत हो गयी. मुठभेड़ के दौरान मुकेश ने एक अपराधी को पकड़ लिया […]
पटना : रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के पटना सेंट्रल स्कूल के सामने अंडरपास के मुहाने पर साेमवार की शाम करीब 6.30 बजे पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान पटना पुलिस की क्यूआरटी सेल में तैनात सिपाही मुकेश सिंह (31) की मौत हो गयी.
मुठभेड़ के दौरान मुकेश ने एक अपराधी को पकड़ लिया था. इस दौरान दूसरे अपराधी ने पीछे से मुकेश की गर्दन पर गोली मार दी. दूसरी गोली पेट में लगी जिससे मुकेश की तत्काल मौत हो गयी. वहीं अपराधियों व पुलिस के बीच कई राउंड फायरिंग हुई.
अपराधियों ने पिस्टल से फायरिंग की तो पुलिस की तरफ से एके-47 से फायरिंग की गयी, लेकिन अपराधी भागने में सफल हो गये. पुलिस का कहना है कि पब्लिक मूवमेंट ज्यादा होने के कारण सीधी फायरिंग नहीं की जा सकी और अपराधी भागने में सफल हो गये. हालांकि एक अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा है.
पकड़ा गया अपराधी पंडित (18) नाम का है जो परसा बाजार का रहने वाला है. वहीं घटना के बाद पटना पुलिस के सभी तेज तर्रार पुलिसकर्मियों को अपराधियों की छानबीन में लगा दिया गया है. घटना उस समय हुई जब उज्ज्वल नाम के अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस घेराबंदी कर रही थी.
घटना के बाद अस्पताल पहुंचा पुलिस प्रशासन
इस घटना के बाद बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में मुकेश को ले जाया गया जहां देखने के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित किया. भारी संख्या में पुलिस बल अस्पताल में पहुंचा था. एसएसपी मनु महाराज व एसटीएफ की टीम मौके पर मौजूद रही. इस वारदात के बाद पुलिस खेमे में गुम और गुस्सा दोनों है. वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर चारों तरफ छानबीन व छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement