Advertisement
पीयू छात्र संघ चुनाव : रात नौ बजे के बाद से किसी भी प्रत्याशी का पोस्टर दिखा, तो दर्ज होगी प्राथमिकी
पांच हजार से अधिक खर्च किया तो कार्रवाई पटना : बुधवार को पटना विवि में छात्र संघ चुनाव को लेकर सोमवार को देर शाम डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में पटना विवि प्रशासन, छात्र संघ व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक की गयी. बैठक में चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक […]
पांच हजार से अधिक खर्च किया तो कार्रवाई
पटना : बुधवार को पटना विवि में छात्र संघ चुनाव को लेकर सोमवार को देर शाम डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में पटना विवि प्रशासन, छात्र संघ व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक की गयी. बैठक में चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक निर्देश जारी किये गये.
बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि सभी उम्मीदवार सोमवार की रात नौ बजे रात्रि से अपना-अपना पोस्टर हटा लें, अन्यथा जितना पोस्टर जिन-जिन उम्मीदवार के नाम से सटा हुआ है, उन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने निर्देश दिया कि पटना विवि का जो भी मोडल कोड है उसका पालन करने का दायित्व उम्मीदवारों व पीयू प्रशासन का है.
इसके अलावा चुनाव के ऑबजर्बर यह सुनिश्चित करें की अभ्यर्थियों की ओर से मात्र पांच हजार रुपये तक ही चुनाव प्रचार में खर्च किये गये हैं. अगर किसी उम्मीदवार ने सीमा से अधिक चुनाव प्रचार में खर्च किया है, तो उन पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने निर्देश दिया कि उम्मीदवारों की हर गतिविधियों पर वीडियोग्राफी के माध्यम से नजर रखी जायेगी.
वाहन चेकिंग का चलेगा अभियान
डीएम ने नगर पुलिस अधीक्षक मध्य डी अमरकेश को निर्देश दिया कि पटना छात्र संघ चुनाव-2018 के मद्देनजर अभी से ही वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी जाये. अगर कोई छात्र या उम्मीदवार बिना हेलमेट के दो पहिया गाड़ी चला रहे हो, तो उसे रोक कर जुर्माना वसूला जाये. डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर को निर्देश दिया कि पटना विवि छात्र संघ चुनाव के मतदान केंद्र व मतगणना हॉल से 100 मीटर की दूरी तक धारा144 लागू करें.
– विजयी जुलूस की अनुमति नहीं : डीएम ने निर्देश दिया कि विजयी उम्मीदवारों को जुलूस निकालने की अनुमति जिला प्रशासन की ओर से नहीं दी जायेगी. अगर किसी उम्मीदवारों की ओर से जीत होने पर जुलूस निकाला जाता है, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
– मतदान केंद्र के पास खाने-पीने का स्टॉल नहीं : डीएम ने पीयू प्रशासन को निर्देश दिया कि उम्मीदवारों के वाहन का पास निर्गत करें. कोई भी उम्मीदवार केंद्र के आस-पास खाने-पीने का स्टॉल नहीं लगायेंगे. निर्देश दिया कि आज रात्रि से ही सभी हॉस्टलों में छापेमारी करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement