Advertisement
पटना : प्रदूषण से बचना है तो सिक्स लेयर वाले मास्क खरीदें
पटना : पटना में प्रदूषण की स्तर बढ़ता ही जा रहा है. हाल में आयी एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि पूरे विश्व में 18 साल से कम उम्र के 93 फीसदी लोग प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं, जहां तक पटना का सवाल है उसकी हवा इन […]
पटना : पटना में प्रदूषण की स्तर बढ़ता ही जा रहा है. हाल में आयी एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि पूरे विश्व में 18 साल से कम उम्र के 93 फीसदी लोग प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं, जहां तक पटना का सवाल है उसकी हवा इन दिनों देश में सबसे ज्यादा दूषित है. ऐसे में पटना शहर के लोग भी मास्क का उपयोग कर रहे हैं.
हालांकि, ये मास्क कितने उपयोगी हैं, इसका आकलन करने की जरूरत बतायी जा रही है. जानकारों के मुताबिक कपड़े और 3 लेयर वाले मास्क भी पटना और इसके आसपास के प्रदूषण से निपटने के लिए काफी नहीं हैं. डिजाइनर्स मास्क भी बाजार में है. इसमें बटर फ्लाई मास्क से लेकर ग्रिड, स्टार अवेलेबल शामिल हैं. ये मास्क जेनरल दुकान पर भी हैं.
कम-से-कम एन 95 की रेटिंग वाला मास्क खरीदने का सलाह : एक्सपर्ट बताते हैं कि सिंगल लेयर वाले मास्क हल्के कपड़े के बने होते हैं. ये प्रभावी नहीं होते हैं. यह आपको 20 से 40 रुपये में मिल जायेंगे. ट्रिपल लेयर मास्क 20 से 30 प्रतिशत तक ही प्रदूषण से बचा पाता है. इसकी कीमत 50 से 150 रुपये तक होती है. सिक्स लेयर वाला मास्क पीएम 10 के अलावा पीएम 2.5 के कणों से बचाव करता है.
यह 200 से एक हजार तक मिलता है. जानकार जहरीली हवा से निजात पाने को कम-से-कम एन-95 की रेटिंग वाला मास्क खरीदने का सलाह देते हैं. ये मास्क 100 से 1500 रुपये तक बिकता है. चिकित्सकों की मानें, तो प्रदूषण से बचने को एन-95 से ऊपर के ही मास्क खरीदने चाहिए. फिजिशियन डॉ अमित कुमार ने बताया कि सबसे अधिक चलन सर्जिकल मास्क का है.
यह है कीमत
बाजार में एन-95 के मास्क की कीमत 120-300 रुपये तक है. इसी प्रकार बाजार में एन-99, एन-100 मास्क भी बाजार में उपलब्ध है, जो एन-95 मास्क से अधिक बेहतर है. एन-99 या एन-100 मास्क की कीमत 250-400 रुपये तक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement