19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : देर रात मतदाताओं से कर रहे संपर्क

मैसेजिंग सिस्टम और सोशल साइट से मतदाताओं को लुभाया जा रहा पटना : पटना विवि छात्र संघ चुनाव की रणनीति 2012 और फरवरी 2018 से इस बार बिल्कुल ही अलग है. इस बार सोशल मीडिया सबसे बड़ा हथियार है. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक छात्र संघ चुनाव में अपनी अलग छाप छोड़ रहा है. छात्र संगठनों […]

मैसेजिंग सिस्टम और सोशल साइट से मतदाताओं को लुभाया जा रहा
पटना : पटना विवि छात्र संघ चुनाव की रणनीति 2012 और फरवरी 2018 से इस बार बिल्कुल ही अलग है. इस बार सोशल मीडिया सबसे बड़ा हथियार है. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक छात्र संघ चुनाव में अपनी अलग छाप छोड़ रहा है. छात्र संगठनों से लेकर छात्र नेता लगातार अपने प्रत्याशियों के प्रचार को लेकर सोशल मीडिया पर लगे हुए हैं.
सभी छात्र संगठन सोशल साइट फेसबुक, वाट्सएप एवं ट्विटर पर अपनी गतिविधियों को बढ़ा चुके हैं. फेसबुक पेज और वाट्सएप ग्रुप बना कर प्रचार-प्रसार तेज हो गया है.
सभी उम्मीदवार फेसबुक लाइव कर अपने वोटर से सीधा संपर्क स्थापित कर रहे हैं. इसके साथ ही अपने टाइम लाइन पर अखबारों में छपी खबरों के कतरन, वीडियो एवं अन्य गतिविधियों की फोटो अपलोड लगातार करने में जुटे हैं, ताकि अधिक-से-अधिक मतदाता तक सोशल साइट के जरिये पहुंचा जाये. चुनाव से पहले ही छात्र नेताओं ने अपने वायदे फेसबुक पर भी डाल चुके हैं.
छात्र नेता रात भर ऑनलाइन होकर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांग रहे हैं. कॉलेज कैंपस, छात्रावास में जहां प्रत्याशी व प्रमुख कार्यकर्ता छात्र मतदाता से संपर्क बनाकर उन्हें गोलबंद करने में लगे हैं और सोशल साइट पर मोर्चा संभाले हुए हैं. जनसंपर्क अभियान, छात्रों की बैठक की फोटो के साथ हर गतिविधियों को अपलोड करने का सिलसिला जारी है. बड़ी संख्या में लोगों को टैग भी किये जा रहे हैं. सभी गतिविधियों की फोटो पोस्ट की जा रही है.
पुराने छात्र नेता भी लगे हैं प्रचार-प्रसार में
सभी संगठनों को महिला कॉलेज के बाद बीएन कॉलेज के वोट पर नजर है. पटना वीमेंस कॉलेज और मगध महिला कॉलेज में सबसे अधिक वोट है. इसके बाद बीएन कॉलेज में भी वोटों की संख्या अधिक है. पीयू के सभी पुराने छात्र और छात्र नेता यहां काफी जोर-शोर से प्रचार-प्रचार में लगे हुए हैं. सभी पुराने नेता अपने-अपने कॉलेज में वोट मजबूत करने में लगे हुए हैं.
सोशल मीडिया पर अभाविप, छात्र जदयू, छात्र राजद, छात्र लोजपा, एआईएसएफ, आईसा, एनएसयूआई, जाप, हम के साथ अन्य छात्र संगठन और निर्दलीय प्रत्याशी भी सक्रिय हैं. कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की समस्याओं को भी ध्यान में रख कर वोट मांगे जा रहे हैं. हर रोज नये-नये स्थान और नयी-नयी बातों को लेकर सोशल नेटवर्किंग पर प्रचार चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें