Advertisement
पटना : दो महीने से भर्ती किशोर गायब, हड़कंप
पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र में मौजूद आयुर्वेदिक अस्पताल में भर्ती प्रभात (14) रविवार की सुबह अचानक बेड से गायब हो गया. वह कहां गया, यह किसी को पता नहीं. अस्पतला प्रशासन भी इस मामले की ठीक-ठीक जानकारी नहीं दे पा रहा है. वहीं प्रभात के गायब होने से उसके परिवार वालों का रो-रो कर […]
पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र में मौजूद आयुर्वेदिक अस्पताल में भर्ती प्रभात (14) रविवार की सुबह अचानक बेड से गायब हो गया. वह कहां गया, यह किसी को पता नहीं. अस्पतला प्रशासन भी इस मामले की ठीक-ठीक जानकारी नहीं दे पा रहा है. वहीं प्रभात के गायब होने से उसके परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार वालों ने भी अस्पताल प्रशासन ने प्रभात के बारे में जानकारी लेनी चाही लेकिन काेई कुछ नहीं बता पा रहा है. परिवार वालों ने कदमकुआं पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची कदमकुआं पुलिस ने वहां कुछ लोगों का बयान लिया है. और परिवार के सदस्यों के आवेदन पर मामला दर्ज किया है. बच्चे की तलाश जारी है.
आयुर्वेदिक अस्पताल में था भर्ती
मूल रूप से पालीगंज का रहने वाला प्रभात दो महीने से आयुर्वेदिक अस्पताल में भर्ती था. उसका इलाज चल रहा था. उसके घरवाले गांव चले गये थे. रविवार की सुबह जब वह अस्पताल पहुंचे तो देखा कि जिस बेड पर प्रभात मौजूद नहीं है. परिवार वालों वहां के गार्ड से बात की, वह भी कुछ नहीं बता पाया. अस्पताल प्रशासन बात करने से कन्नी काटता रहा. इसके बाद घरवालों ने मामला दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement