29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : चार दिन बाद भी तेज प्रताप नहीं गये राबड़ी आवास

नये घर के इंतजार में तेज परिवार के सहयोगियों से नाराजगी अब भी है कायम पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का अपने परिवार के सदस्यों पर नाराजगी कायम है. हालत यह है कि 27 दिनों बाद 29 नवंबर को पटना लौटने के बावजूद वे अब तक अपने घर […]

नये घर के इंतजार में तेज
परिवार के सहयोगियों से नाराजगी अब भी है कायम
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का अपने परिवार के सदस्यों पर नाराजगी कायम है. हालत यह है कि 27 दिनों बाद 29 नवंबर को पटना लौटने के बावजूद वे अब तक अपने घर यानी राबड़ी आवास नहीं गये हैं. पिछले चार दिनों से वे पटना में किसी होटल या मित्र के घर प्रवास कर रहे हैं.
पारिवारिक सहयोगियों को निकालने की मांग : तलाक मामले की सुनवाई में अपना पक्ष रखने के बावजूद उनके घर नहीं लौटने की वजह पारिवारिक सहयोगियों से नाराजगी बतायी जा रही है. तेज प्रताप ने पहले भी सार्वजनिक रूप से तीन लोगों ओम प्रकाश यादव, नागमणि और बिपिन को घर से हटाने की मांग रखी थी. इनमें एक ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्टू तेज प्रताप के स्वास्थ्य मंत्री रहते उनके पीए हुआ करते थे.
रिश्ते में दोनों आपस में चचेरे भाई भी हैं. दूसरे नागमणि राबड़ी देवी का काम देखते हैं. वे ओम प्रकाश यादव के बड़े भाई हैं. तीसरे बिपिन तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय के पीए और उनके रिश्तेदार भी हैं. तेज प्रताप की शर्त है कि इनकी घर में इंट्री पर रोक लगे.
नये बंगले का कर रहे इंतजार : तेज प्रताप के सहयोगियों की मानें तो उनको नये बंगले के आवंटन का इंतजार है. उन्होंने टेलर रोड के दो नंबर बंगले की मांग भवन निर्माण विभाग से की थी.
सहयोगियों ने सोमवार को बंगले का आवंटन मिल जाने की उम्मीद भी जतायी है. विभागीय मंत्री महेश्वर हजारी का कहना है कि विभाग सिर्फ सेंट्रल पूल का बंगला ही आवंटन करता है. विधायकों-विधान पार्षदों को विधानसभा या विधान परिषद सचिवालय के माध्यम से ही बंगले का आवंटन होता है.
होटल का खाना खाकर परेशान हुए तो खाया लिट्टी-चोखा : होटल का खाना खाकर परेशान तेज प्रताप रविवार की देर शाम डीएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनंदन यादव के खगौल स्थित घर गये. यहां पर उन्होंने घर का लिट्टी-चोखा खाने की इच्छा जाहिर की. इसके बाद उनको विशेष रूप से लिट्टी-चोखा तैयार कर खिलाया गया.
तलाक की अर्जी वापस लेने का दबाव
परिवार के सदस्य लगातार तेज प्रताप पर अर्जी वापस लेने के लिए मना रहे हैं, लेकिन वे जिद पर अड़े हैं. तेज प्रताप की नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि उनका परिवार ऐश्वर्या को सपोर्ट क्यों कर रहा है? पिछले चार दिनों में मां राबड़ी ने कई बार फोन कर तेज प्रताप से घर लौटने का आग्रह किया, लेकिन तेज प्रताप अपनी शर्तों पर अड़े हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें