Advertisement
पटना : आज से बुडको के हुए डूडा, बूडा व जल पर्षद के अधिकारी-कर्मी
पटना : एक दिसंबर यानि शनिवार से बिहार राज्य जल पर्षद, बूडा (बिहार अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी) व डूडा (डिस्ट्रिक्ट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी) के तमाम 893 इंजीनियर व अधिकारी-कर्मी बुडको (बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) के माने जायेंगे. इनके तमाम वित्तीय व प्रशासनिक आदेश बुडको द्वारा ही दिये जायेंगे. शुक्रवार को नगर विकास एवं आवास […]
पटना : एक दिसंबर यानि शनिवार से बिहार राज्य जल पर्षद, बूडा (बिहार अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी) व डूडा (डिस्ट्रिक्ट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी) के तमाम 893 इंजीनियर व अधिकारी-कर्मी बुडको (बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) के माने जायेंगे. इनके तमाम वित्तीय व प्रशासनिक आदेश बुडको द्वारा ही दिये जायेंगे.
शुक्रवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने इसकी औपचारिक घोषणा की. जल पर्षद, बूडा व डूडा के तमाम इंजीनियर, अधिकारी, कर्मियों की उपस्थिति में मंत्री ने कहा कि जो अधिकारी या इंजीनियर जिस जिले में पदस्थापित हैं, वहीं पर यथावत बने रहेंगे और ई-मेल या बुडको कार्यालय में आकर बुडको में अपना योगदान समर्पित करेंगे. इसके लिए एक सेल बना दिया गया है.
नगर निगम में जो भी इंजीनियर पदस्थापित हैं उनकी मॉनिटरिंग, ट्रांसफर और उनका वेतन निकासी से लेकर सभी कार्य बुडको द्वारा संपन्न किया जायेगा. बुडको में पहले लगभग 200 अधिकारी-कर्मचारी थे, जो अब कुल मिला कर 893 हो गये हैं. उन्होंने कहा कि अभी जितने भी कर्मचारी जिस ऑफिस में जहां है, वहीं पर बैठ कर कार्य करेंगे. भविष्य में बुडको एमडी मीटिंग कर कार्य अनुसार टीम बनाकर तेजी से कार्य करेंगे.एक ही ऑफिस से संचालित होंगे.
बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि नगर विकास के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. अब सूबे में शहरीकरण का विस्तार तेजी से हो सकेगा. मुख्यमंत्री के इस विजन पर राष्ट्रपति, गृह मंत्रालय एवं विधि विभाग के स्तर मुहर लगने के बाद यह कार्य संपन्न हुआ है. बड़ी बात है कि जो भी कार्य बूडा, डूडा और बीआरजेपी के अंतर्गत चल रहे थे, अब वह एक ही ऑफिस से संचालित होंगे.
25 हजार आबादी पर एक इंजीनियर
नगर परिषद में एक जूनियर इंजीनियर और सेल रहेगी. प्रधान सचिव ने बताया कि 25000 की आबादी तक एक जूनियर इंजीनियर, 25 से 40 हजार के आबादी ही पर दो जूनियर इंजीनियर और 40 से एक लाख के आबादी पर दो जूनियर इंजीनियर एक एक्सक्यूटिव इंजीनियर के साथ पूरा सेल काम करेगा.
बुडको एमडी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने मंत्री व प्रधान सचिव को आश्वस्त किया कि सभी कार्य नियत समय पर गुणवत्ता के साथ कंप्लीट करेंगे. किसी को कोई परेशानी नहीं होगी. मीटिंग में जल पर्षद के एमडी राजेश मीणा, विशेष सचिव संजय दयाल, पीआरओ चंद्रभूषण सहित सभी इंजीनियर मौजूद रहे.
दो भाग में होगा बुडको का काम
प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने कहा कि बुडको द्वारा दो भाग में कार्य कराया जायेगा. पहले भाग में इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत ट्रांसपोर्ट व अर्बन इंफ्राट्रक्चर जबकि दूसरे भाग में वाटर सप्लाई, सीवरेज सहित अन्य योजनाएं पूरी की जायेंगी.
इसके लिए साउथ और नॉर्थ दो डिवीजन बनाये जायेंगे. हर डिवीजन की देख रेख के लिए चीफ इंजीनियर के अंदर में पूरा सेल होगा. ओवर ऑल कार्य की मॉनीटरिंग बुडको एमडी करेंगे. इसके अलावा जहां भी नगर निगम है, वहां पर कार्यपालक इंजीनियर के नेतृत्व में पूरी सेल रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement