11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : फुलवारी नप शहरी गरीबों के लिए 1328 घर बनायेगा

फुलवारीशरीफ : नगर पर्षद फुलवारीशरीफ के निर्वाचित मंडल ने गुरुवार को शहरी गरीब सबके लिए आवास योजना के अंतर्गत 1328 आवास बनाने के लिए पारित कर दिया. नगर विकास एवं आवास विभाग ने सेन एंड लाल को इस कार्य के लिए सर्वे करने का आदेश दिया था . विधायक श्याम रजक ने कहा कि नगर […]

फुलवारीशरीफ : नगर पर्षद फुलवारीशरीफ के निर्वाचित मंडल ने गुरुवार को शहरी गरीब सबके लिए आवास योजना के अंतर्गत 1328 आवास बनाने के लिए पारित कर दिया. नगर विकास एवं आवास विभाग ने सेन एंड लाल को इस कार्य के लिए सर्वे करने का आदेश दिया था .
विधायक श्याम रजक ने कहा कि नगर परिषद को बधाई देते हुए कहा कि यह एेतिहासिक कार्य है. हर गरीब की यह इच्छा होती है कि रहने के लिए आवास ,खाने के लिए दो समय की रोटी और स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो. सरकार गरीबों के लिए गंभीर है. नगर सभापति मो आफताब आलम ने बताया कि सभी वार्ड सदस्यों ने ध्वनिमत से 1328 आवास बनाने के लिए पारित कर दिया.
इस योजना में 457 लाभुकों के पास भूमि है, उनको दो लाख रुपये अनुदान से आवास बनाया जायेगा. 871 लोगो के पास भूमि नहीं है इसके लिए भूमि का चयन करके आवास बनाया जायेगा. इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को योजना भेज दी गयी है. नगर विकास एवं आवास विभाग इस योजना को पास करके केंद्र सरकार को भेज देगी.इसके पहले भी 189 आवास चयनित हुए थे.
अब तक 138 आवास बन चुका है . शेष आवास निर्माणाधीन है. नगर सभापति ने कहा कि 2018 -19 वित्तीय वर्ष में आठ करोड़ 56 लाख की लागत से क्षेत्र में नाली गली की योजना चल रही है. कुछ योजनाएं अभी टेंडर की प्रक्रिया में हैं.
फुलवारी नगर पर्षद स्वच्छ सर्वे 2019 में शामिल है. क्षेत्र को साफ-सफाई के लिए डोर- टू- डोर कचडा उठाव हो रहा है. अब इस में सूखा कचरा और गीला कचरा अलग अलग से उठाव होगा . सूखे कचरे को चुनने वाले को सौंप दिया जायेगा.
गीले कचरे को जमा कर जैविक खाद का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए दो स्थानों नहरपुर ,इसापुर पाकड़ तल की निशानदही हो गयी है. भूमि कम रहने के कारण पेठीया बाजार में पोर्टेबल यूनिट भी लगाया जायेगा .इसका भी डीपीआर बन कर तैयार है. मौके पर नगर प्रबंधक आनंद कुमार , उपाध्यक्ष आशा देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें