18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अधिकारी-कर्मी आज लेंगे शराब नहीं पीने का संकल्प

पटना : नशामुक्ति दिवस पर सोमवार को सूबे के तमाम जिलों में स्कूली बच्चों की प्रभातफेरी निकालेगी. स्कूली बच्चे हाथों में तख्तियां और बैनर-पोस्टर लेकर आम लोगों को शराब के दुष्परिणामों की जानकारी देंगे. इसके साथ ही सचिवालय से लेकर प्रखंड कार्यालयों तक अधिकारी-कर्मियों को शराब नहीं पीने का संकल्प भी दिलाया जायेगा. इसको लेकर […]

पटना : नशामुक्ति दिवस पर सोमवार को सूबे के तमाम जिलों में स्कूली बच्चों की प्रभातफेरी निकालेगी. स्कूली बच्चे हाथों में तख्तियां और बैनर-पोस्टर लेकर आम लोगों को शराब के दुष्परिणामों की जानकारी देंगे.
इसके साथ ही सचिवालय से लेकर प्रखंड कार्यालयों तक अधिकारी-कर्मियों को शराब नहीं पीने का संकल्प भी दिलाया जायेगा. इसको लेकर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के प्रधान सचिव सह अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सभी प्रधान सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में एक समय सुबह दस बजे सभी लोग संकल्प लेंगे.
मुख्य सचिव से लेकर बीडीओ तक दिलायेंगे संकल्प : मुख्य सचिवालय के सभागार में मुख्य सचिव दीपक कुमार के नेतृत्व में विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी संकल्प लेंगे.
अन्य सचिवालय भवनों में सभी विभागीय सचिव काॅन्फ्रेंस हॉल में संकल्प दिलायेंगे. इसी तरह प्रमंडलीय मुख्यालयों में प्रमंडलीय आयुक्त, जिलों में जिलाधिकारी, अनुमंडलों में एसडीओ व प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मी शराब नहीं पीने का का संकल्प लेंगे. पांच अप्रैल के बाद यह दूसरा मौका होगा जब सरकारी कर्मियों को शराब नहीं पीने का संकल्प दिलाया जायेगा.
सीएम के संबोधन का होगा लाइव प्रसारण
जीविका व आशा कार्यकर्ता भी फैलायेंगे संदेश : उत्पाद आयुक्त आदित्य कुमार दास ने सभी डीएम को जीविका, आशा कार्यकर्ताओं और कला जत्था के माध्यम से नशीले पदार्थ और जहरीली शराब से हुई मौत की घटना की जानकारी देने का निर्देश दिया है. वे आम लोगों को बतायेंगे कि नशा सेवन के अन्य दुष्परिणाम क्या हो सकते हैं. मद्य निषेध विभाग द्वारा इस मौके पर अधिवेशन भवन में कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है.
इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व विभागीय मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव भी शिरकत करेंगे. उनके संबोधन को जिला स्तर तक सुनाने की जिम्मेदारी डीएम को दी गयी है. सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा किया जायेगा. इन कार्यक्रमों में सीएम के भाषण का लाइव प्रसारण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें