Advertisement
मेडिकल बोर्ड के सामने हुआ अमित के शव का पोस्टमार्टम
पटना : एमको कंपनी के अधिकारी अमित कुमार के शव का शनिवार को पीएमसीएच में मेडिकल बोर्ड के समक्ष पोस्टमार्टम कराया गया और शव को परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों की मांग पर मेडिकल बोर्ड के समक्ष पाेस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया गया था. भाई गगन को शक है कि उसके भाई की हत्या […]
पटना : एमको कंपनी के अधिकारी अमित कुमार के शव का शनिवार को पीएमसीएच में मेडिकल बोर्ड के समक्ष पोस्टमार्टम कराया गया और शव को परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों की मांग पर मेडिकल बोर्ड के समक्ष पाेस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया गया था. भाई गगन को शक है कि उसके भाई की हत्या कर दी गयी है. गगन के शक के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर दी.
दूसरी ओर पुलिस अभी भी इस मामले को सुसाइड बता रही है. अभी तक पुलिस को जो साक्ष्य मिले हैं, वह सुसाइड की ओर इशारा कर रहे हैं. सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी ने बताया कि घटनास्थल की एफएसएल से जांच करायी गयी थी, जिसमें एफएसएल ने स्पष्ट रूप से सुसाइड करार दिया है. फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया गया है.
परिजन जिस तरह का लिखित आवेदन देंगे, उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. हालांकि सिटी एसपी के अनुसार सुसाइड करने का कारण स्पष्ट नहीं है. अमित की मौत के बाद उसके पोस्टमार्टम को मेडिकल बोर्ड के समक्ष कराने की मांग को लेकर परिजन पुलिस ऑफिस में पहुंचे थे. जहां परिजनों व लोगों ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि अमित ने सुसाइड कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement