19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : लोकल टीवी पर ब्रांडेड का लेबल लगा लाखों की ठगी

पटना : पीरबहोर थाने के बाकरगंज में लोकल एलईडी टीवी पर नामी-गिरामी कंपनी का लेबल लगा कर बेचने वाले दुकानदार राजू कुमार ने पुलिस के समक्ष कई अहम खुलासे किये हैं. राजू कई वर्षों से बाकरगंज में आरएस इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चला रहा है. उससे पूछताछ के बाद पुलिस को यह जानकारी मिली है कि […]

पटना : पीरबहोर थाने के बाकरगंज में लोकल एलईडी टीवी पर नामी-गिरामी कंपनी का लेबल लगा कर बेचने वाले दुकानदार राजू कुमार ने पुलिस के समक्ष कई अहम खुलासे किये हैं.
राजू कई वर्षों से बाकरगंज में आरएस इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चला रहा है. उससे पूछताछ के बाद पुलिस को यह जानकारी मिली है कि वह लोकल एलईडी टीवी को मुंबई व दिल्ली से खरीदता है. इसके बाद उस पर ब्रांडेड कंपनी का लेबल लगा कर ब्रांडेड की कीमत में बेच देता है. सूत्रों के अनुसार दिल्ली व मुंबई में लोकल एलईडी टीवी दस हजार के अंदर ही मिल जाती है. टीवी के साइज के अनुसार उसकी कीमत होती है.
इसके बाद उस टीवी पर ब्रांडेड कंपनी का लेबल लगा दिया जाता है. सूत्रों का कहना है कि दुकान में इस बात की सारी व्यवस्था थी. मसलन अगर किसी को सोनी कंपनी या फिर किसी को सैमसंग कंपनी का एलईडी टीवी चाहिए, तो वह तुरंत ही लोकल कंपनी के टीवी को उस ब्रांडेड कंपनी का टीवी बना कर दे देता था. इसके लिए उसके स्टाफ टीवी पर स्टिकर चिपकाने के साथ पैक कर ग्राहकों को दे देते थे.
वारंटी भी देता था दुकानदार : ग्राहक को बिल मिल जाता था और संबंधित कंपनी का गारंटी व वारंटी कार्ड भी मिल जाता था, इसलिए वे शक नहीं करते थे. आमतौर पर किसी भी कंपनी की वारंटी दो या तीन साल की होती है. लोकल कंपनी की टीवी भी आसानी से दो-तीन साल चल जाती थी. अगर किसी की खराब भी हुई, तो दुकानदार उसे अपने स्तर पर बनवा कर दे देता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें