पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के दिल की बात जुबान पर आ गयी है. उनका कहना है कि नून-रोटी खिला कर उनको लोग सीएम बनना चाहते हैं, जो कभी संभव नहीं है.
तेजस्वी का परिवार तो 1990 से 2005 तक बिहार की जनता को नून-रोटी खाने पर मजबूर करके रखा था. अब वे लोग चाहते हैं कि बिहार की जनता को रोटी के साथ सब्जी नसीब न हो. वाह रे गरीबों के नेता बनने का नाटक करने वाला लालू परिवार. गरीबों को और गरीब ही बनाना चाहते हैं.