पटना : इंटर के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी को देखते हुए पुनमरूल्यांकन का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए शिक्षकों की बनायी गयी विशेष टीम को सख्त हिदायत दी गयी है कि वह हर प्रश्न की पूरी तरह से दुबारा जांच करें. एक शिक्षक एक उत्तर पुस्तिका को नये सिरे से जांच कर रहा है.
एक-एक अंक की पूरी सतर्कता से जांच की जा रही है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि जांच के दौरान शिक्षकों के द्वारा की गयी गलती अगर पकड़ में आयेगी, तो उस शिक्षक के ऊपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में समिति के अध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि मूल्यांकन केंद्र के हेड से लेकर शिक्षकों तक पर कार्रवाई होगी.
अंक देने में अगर किसी शिक्षक ने बड़े स्तर पर गलती की होगी, तो उस शिक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी का क्रिमिनल एक्ट के तहत थाने में मामला दर्ज करवाया जायेगा. अगर किसी शिक्षक ने किसी उत्तर पुस्तिका में या तो अधिक अंक दे दिया या अंक काट लिया, दोनों ही स्तर पर कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि अभी पुनमरूल्यांकन का कार्य चल रहा है. संपन्न होने के बाद एक रिपोर्ट तैयार की जायेगी, उसके बाद ही कार्रवाई का काम होगा.