Advertisement
पटना : अगले साल से बीकॉम में 350 सीटें
छात्राओं की रुचि देखते हुए बढ़ायीं सीटें पटना : बीकॉम में छात्राओं की बढ़ती रुचि को देखते हुए मगध महिला कॉलेज ने अगले सत्र से बीकॉम में सीटों की संख्या बढ़ा दी है. सत्र 2019-20 में बीकॉम में 250 के बजाय अब 350 सीटों पर एडमिशन होगा. इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने पूरी तैयारी कर […]
छात्राओं की रुचि देखते हुए बढ़ायीं सीटें
पटना : बीकॉम में छात्राओं की बढ़ती रुचि को देखते हुए मगध महिला कॉलेज ने अगले सत्र से बीकॉम में सीटों की संख्या बढ़ा दी है. सत्र 2019-20 में बीकॉम में 250 के बजाय अब 350 सीटों पर एडमिशन होगा. इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. बता दें कि 250 सीटों पर एडमिशन के लिए हर साल करीब 15 सौ से दो हजार आवेदन आते थे.
बीकॉम में एडमिशन लिए कॉलेजों में काफी भीड़ होती थी. इसी को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने सीट बढ़ाने का फैसला लिया है. कॉलेज प्रशासन ने कहा कि मगध महिला कॉलेज में बीकॉम वोकेशनल कोर्स के तर्ज पर चल रहा है. कॉलेज प्रशासन इसके लिए कैंपस प्लेसमेंट के लिए भी तैयार है.
सीनेट से मिल चुका है एप्रूवल : कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर शशि शर्मा ने कहा कि बीकॉम में पढ़ाई की काफी अच्छी व्यवस्था है. डिपार्टमेंट के शिक्षक 100 छात्राओं को और पढ़ाने के लिए तैयार हैं. सीनेट में एप्रूवल मिल गया है. अब राजभवन से एप्रूवल का इंतजार है. कैंपस में प्लेसमेंट सेल भी काम कर रहा है. कुछ कंपनियां भी आने लगी हैं. छात्राओं को बेहतर मौका मिले, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है.
वोकेशनल कोर्स की तर्ज पर चलेगा : बीकॉम में स्टूडेंट्स के भीड़ को देखते हुए वाणिज्य महाविद्यालय ने अब रेगुलर मोड के साथ ही सेल्फ फाइनेंस मोड में बीकॉम की पढ़ाई शुरू करने की योजना बना ली है. योजना को सीनेट से भी मंजूरी मिल गयी है. अब राजभवन से एप्रूवल मिलने के साथ ही अलग से सेल्फ फाइनेंस मोड में बीकॉम की पढ़ाई होने लगेगी. सत्र 2019 से इसकी शुरुआत हो जायेगी. नये सत्र में 400 एडमिशन रेगुलर मोड और 200 सीटों पर सेल्फ फाइनेंस मोड पर एडमिशन होगा. एक टेस्ट और इसके बाद प्राप्त रैंक के आधार पर भी स्टूडेंट्स का एडमिशन होगा.
अगले साल से होगी पढ़ाई
वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो बीएन पांडेय ने कहा कि एप्रूवल आने के बाद सेल्फ मोड में चलने वाले बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी. सेल्फ फाइनेंस मोड में एडमिशन सत्र 2019 में शुरू होगा.
इसके लिए अलग से 200 सीटें रखी गयी हैं. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के 400 सीटों के लिए तीन हजार से अधिक आवेदन आते हैं, जिसमें केवल 400 लोगों का एडमिशन हो पाता है. अगर सेल्फ फाइनेंस कोर्स के तहत 200 स्टूडेंट्स को एडमिशन का और मौका मिलता है तो यह खुशी की बात है. रेगुलर कोर्स सुबह और सेल्फ फाइनेंस कोर्स शाम को चलेगा. रेगुलर कोर्स में बदलाव नहीं है.
पटना : पटना विश्वविद्यालय में करीब 5.86 करोड़ रुपये की लागत से एक कॉमन परीक्षा भवन का निर्माण किया जायेगा, जिसमें 2000 छात्रों के बैठने की क्षमता होगी. गोलकपुर में दो एकड़ में यह भवन बनेगा.
इसकी कैपिसिटी दो हजार छात्रों की होगी. इसमें मुख्यत: पीजी के छात्रों की परीक्षा होगी. स्थान की कमी से जूझ रहे विवि में यूजी के क्लास अक्सर डिस्टर्ब हो जाते थे, क्योंकि पीजी की परीक्षा के लिए कॉलेजों में सेंटर दिया जाता है और इस वजह क्लास सस्पेंड करने पड़ते हैं. अब भवन बन जाने से यह समस्या खत्म हो जायेगी.
छठपूजा के बाद शुरू होगा काम : बिहार एजुकेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन छठपूजा के बाद इस पर काम शुरू करेगा. फिलहाल मिट्टी की जांच हो चुकी है. इस भवन को पहले चरण में जी प्लस टू बनाया जायेगा. बाद में जी प्लास फाइव फ्लोर का प्लान है. गोलकपुर में अतिक्रमण मुक्त किये गये जगह पर यह भवन पीयू के लिए बड़ी उपलब्धी होगी, क्योंकि सभी यह मानकर चल रहे थे कि यह जमीन अब पीयू को नहीं मिलेगी.
कोर्ट के आदेश और विवि व जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से इसे अब खाली करा लिया गया है. करीब 14 जगहों पर अभी भी अतिक्रमण है जिनका मामला कोर्ट में चल रहा है. कुछ निर्णय होते ही उसे भी खाली करा लिया जायेगा.
गोलकपुर में ही पीजी विभागों को भी किया जायेगा शिफ्ट : गोलकपुर में ही पीजी विभागों को शिफ्ट करने की योजना है. वर्तमान में दरभंगा हाउस में पीजी की पढ़ाई होती है. कुछ विभाग पटना कॉलेज, साइंस कॉलेज में भी चल रहे हैं. ये सभी एक जगह शिफ्ट कर दिये जायेंगे.
परीक्षा भवन व पीजी विभाग आस-पास होने से छात्रों को काफी सहूलियत भी होगी. तीन ब्लॉक में साइंस, लैंग्वेज व सोशल साइंस फैकल्टी के विषयों की पढ़ाई इनमें होगी. पंद्रह-पंद्रह वर्ग फुट का एक ब्लॉक होगा. दरभंगा हाउस में भी कुछ विभाग चलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement