21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सीएसआईआर-नेट और बीपीएससी पीटी 16 दिसंबर को, अभ्यर्थी परेशान

पटना : एक ही दिन दो-दो परीक्षाएं अभ्यर्थियों के लिए परेशानी का कारण बन गयी हैं. उनके सामने स्थिति यह है कि किस परीक्षा को छोड़ें और किस में शामिल हों. दरअसल आगामी 16 दिसंबर को सीएसआईआर-नेट की परीक्षा का आयोजन किया गया है, जबकि उसी दिन बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से […]

पटना : एक ही दिन दो-दो परीक्षाएं अभ्यर्थियों के लिए परेशानी का कारण बन गयी हैं. उनके सामने स्थिति यह है कि किस परीक्षा को छोड़ें और किस में शामिल हों. दरअसल आगामी 16 दिसंबर को सीएसआईआर-नेट की परीक्षा का आयोजन किया गया है, जबकि उसी दिन बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से 64वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (पीटी) का आयोजन किया गया है. दूसरी आगामी नौ दिसंंबर को जहां केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का आयोजन किया गया है.
वहीं बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने इंटर स्तरीय परीक्षा की घोषणा की है. योग्यता के अनुरूप चारों ही परीक्षाओं में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इनमें ऐसे कई अभ्यर्थी हैं, जो 16 दिसंबर को सीएसआईआर-नेट या 64 पीटी दोनों में से किसी एक परीक्षा में ही शामिल हो सकेंगे.
वहीं नौ दिसंबर को होने वाली उक्त दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन करनेवाले अभ्यर्थियों की भी यही स्थिति है. ऐसे में अभ्यर्थियों ने संबंधित आयोग से परीक्षा तिथि में परिवर्तन की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने संबंधित आयोग के अध्यक्ष व सचिव के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.
लेकिन दोनों ही आयोग की ओर से परीक्षा तिथि में परिवर्तन में असमर्थता जतायी गयी है. बताया गया है कि परीक्षा की तिथि व आयोजन को लेकर सभी जिलों से सहमति लिये जाने के साथ ही लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसलिए परीक्षा तिथि में परिवर्तन संभव नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें