Advertisement
पटना : ट्रैंफेंट सीए का फाइनल में सामना बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी से
सेमीफाइनल में ट्रैंफेंट ने पीएमसीएच सीए को एक विकेट से हराया पटना : मोइनुल हक स्टेडियम परिसर में आयोजित पांचवीं सबुज तिवारी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट के फाइनल में ट्रैंफेंट का मुकाबला बसावन पार्क से सोमवार को होगा. शनिवार को खेले गये दूसरे सेमीफाइनल में ट्रैंफेंट क्रिकेट एकेडमी ने रोमांचक मुकाबले में पीएमसीएच सीए को एक […]
सेमीफाइनल में ट्रैंफेंट ने पीएमसीएच सीए को एक विकेट से हराया
पटना : मोइनुल हक स्टेडियम परिसर में आयोजित पांचवीं सबुज तिवारी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट के फाइनल में ट्रैंफेंट का मुकाबला बसावन पार्क से सोमवार को होगा. शनिवार को खेले गये दूसरे सेमीफाइनल में ट्रैंफेंट क्रिकेट एकेडमी ने रोमांचक मुकाबले में पीएमसीएच सीए को एक विकेट से पराजित कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया.
विजेता टीम के यशस्वी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि डॉ मुकेश कुमार ने दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पीएमसीएच क्रिकेट एकेडमी ने नौ विकेट पर 114 रन बनाये.
यश ने चार चौके और एक छक्का की मदद से 45 रन, प्रतीक ने 31 रन और राज ने 10 रन बनाये. अनिश ने 16 रन देकर तीन, यशस्वी ने नौ रन देकर दो विकेट, विशाल ने 25 रन देकर एक और सिद्धांत ने 24 रन देकर एक विकेट लिए. जवाब में ट्रैंफेंट ने 20.4 ओवर में नौ विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. यशस्वी ने गेंद के बाद बल्ले पर भी जोरदार हाथ दिखाते हुए छह चौके की मदद से 36 रन बनाये.
राहुल ने 5 चौके की मदद से 27 रन, विशाल ने 14 रन का योगदान दिया. हर्ष ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में उसे कामयाबी नहीं मिली. राज ने 13 रन देकर दो विकेट, अनिश ने 32 रन देकर दो विकेट लिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement