29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दीघा से बांकीपुर तक छोटे वाहन ही चलेंगे

छठ घाटों को जाने वाले मार्ग पर विशेष ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग स्थल भी होंगे नये पटना : छठ के अवसर पर दीघा से बांकीपुर तक अशोक राजपथ में छोटे वाहन चलेंगे पर कारगिल चौक से आगे गायघाट तक अशोक राजपथ में बाइक के ले जाने पर भी पाबंदी होगी. पश्चिम पटना से अशोक राजपथ के […]

छठ घाटों को जाने वाले मार्ग पर विशेष ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग स्थल भी होंगे नये
पटना : छठ के अवसर पर दीघा से बांकीपुर तक अशोक राजपथ में छोटे वाहन चलेंगे पर कारगिल चौक से आगे गायघाट तक अशोक राजपथ में बाइक के ले जाने पर भी पाबंदी होगी.
पश्चिम पटना से अशोक राजपथ के निकट स्थित गंगा घाटों की तरफ आने वाले वाहनों को गांधी मैदान में पार्क कराया जायेगा. छठ व्रतियों को लाने वाले ट्रक, टैक्टर, पिकअप वैन और मिनी बस जैसे बड़े वाहन एक्जीबिशन रोड चौराहा होते हुए रामगुलाम चौक की तरफ वाले गेट से गांधी मैदान में प्रवेश करेगें और वापस उसी मार्ग से लौटेंगे. प्रशासन की ओर से की गयी व्यवस्था के अनुसार बाइक को भीतर बने पार्किग स्थल तक ले जाने व वापसी का मार्ग भी वही होगा.
हाथी बागान में लगेंगे पूर्वी पटना से आने वाले वाहन : पूर्वी पटना से आने वाले वाहनों को गायघाट से आगे अशोक राजपथ में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा. उन्हें हाथी बागान में लगाने की व्यवस्था की जायेगी. जरूरत पड़ी तो गायघाट पुल के नीचे भी वाहनों की पार्किंग की जा सकती है.
बारी पथ में चलेंगे वाहन : पश्चिमी पटना से पूर्वी पटना की ओर जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए बारी पथ में बाकरगंज और हथुआ मार्केट होते हुए वाहनों को चलने की इजाजत दी जायेगी.
ओल्ड बाइपास सभी तरह के वाहनों के लिए खुला होगा : ओल्ड बाइपास भी वाहनों के आवागमन के लिए खुला रहेगा. छठ वर्तियों को ले जाने वाले वाहनों के साथ साथ आम वाहन भी उसका इस्तेमाल कर सकेंगे.
गांधी मैदान से दीघा तक चलेंगे छोटे वाहन : बांकीपुर-दीघा मार्ग पर गांधी मैदान से दीघा तक छोटे वाहन चलेंगे. इसमें बाइक और टेंपु के साथ-साथ कार और जीप जैसे छोटे चारपहिया वाहन भी शामिल होंगे. बांस घाट, एलसीटी घाट जैसे घाटों पर जाने वाले छठ व्रतियों के वाहनों के साथ साथ आम वाहनों को भी इस सड़क पर आने जाने की इजाजत होगी.
बनायी जा रहीं सड़कें
निगम प्रशासन की ओर से छठ पूजा को लेकर गंगा घाटों व तालाबों पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. जहाज घाट से लेकर दीदारगंज घाट तक एक-एक घाट के एप्रोच रोड, लाइटिंग, घाटों का समतलीकरण, बैरिकेडिंग, शौचालय, चेंजिंग रूम बनाने के साथ-साथ साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करना है. वहीं, जिन घाटों से गंगा की धारा दूर चली गयी है, वहां सड़क बनाने की प्रक्रिया तेज की गयी है. गंगा के बड़े घाटों में समाहरणालय, अंटा और महेंद्रू घाट हैं.
इन घाटों के समीप गंदे नाले के पानी का बहाव हो रहा है और गंगा की धारा एक से डेढ़ किलोमीटर दूर चली गयी है. इस स्थिति में निगम प्रशासन ने गंदे नाले के ऊपर ह्यूम पाइप के माध्यम से सड़क बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही एलसीटी व बांस घाट पर भी गंगा की धारा तक पहुंचने के लिए सड़कें बनायी जा रही हैं, ताकि श्रद्धालु आसानी से आ-जा सकें.
घाटों पर नौ तक तैयार होंगे शौचालय
दीपावली व छठ महापर्व को लेकर सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखने के साथ ही चिकित्सा की आवश्यक व्यवस्थाएं रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसी तरह की विपरीत की परिस्थिति में निबटा जा सके. जिलाधिकारी कुमार रवि ने आईजीआईएमएस, इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान, पीएमसीएच समेत अन्य अस्पतालों को यह निर्देश दिया है.
दीपावली व छठ पूजा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को छठ घाटों पर हर हाल में नौ नवंबर तक 152 शौचालय, 287 यूरिनल एवं 50 ट्यूबवेल स्थापित करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने छठ पर्व के दिन (पहला अर्घ्य) 13 नवंबर से 14 नवंबर की दोपहर तक गंगा नदी में नावों का परिचालन बंद रखने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें