पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) में सहायक के 51 पदों पर नियुक्ति होगी. इसके लिए आयोग ने आवेदन आमंत्रित किया है. 31 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ होगी, जिसकी अंतिम तिथि 20 नवंबर है. परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 23 व ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है.
आयोग की ओर से बताया गया है कि आवेदक द्वारा जिस तिथि को रजिस्ट्रेशन किया जायेगा, उसकी अगली तिथि को सुबह 11:00 बजे के बाद परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए लिंक उपलब्ध कराया जायेगा. इसी प्रकार जिस तिथि को परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जायेगा, उसकी अगली तिथि को ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के लिए लिंक उपलब्ध होगा.