Advertisement
पटना : किसानों की बदहाली के लिए केंद्र व राज्य जिम्मेदार : अरुण कुमार
गांव बचाओ किसान बचाओ महारैली में जुटे समर्थक पटना : जहानाबाद के सांसद व समाजवादी मोर्चा के संयोजक डॉ अरुण कुमार ने रविवार को पटना के गांाधी मैदान में आयोजित गांव बचाओ किसान बचाओ महारैली में कहा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री दधीचि के समान होगा. अभी की तरह भ्रष्टाचारी नहीं होगा. जीरो टॉलरेंस की […]
गांव बचाओ किसान बचाओ महारैली में जुटे समर्थक
पटना : जहानाबाद के सांसद व समाजवादी मोर्चा के संयोजक डॉ अरुण कुमार ने रविवार को पटना के गांाधी मैदान में आयोजित गांव बचाओ किसान बचाओ महारैली में कहा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री दधीचि के समान होगा.
अभी की तरह भ्रष्टाचारी नहीं होगा. जीरो टॉलरेंस की बात कह कर घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं. उन्होंने नया बिहार बनाने के लिए नीतीश सरकार को हटाने का महारैली में आये लोगों को संकल्प दिलाया. उन्होंने राज्य में भ्रष्टाचार व अपराध के लिए राजद सरकार से अधिक नीतीश सरकार को दोषी ठहराया.
उन्होंने तेजस्वी का नाम लिये बगैर कहा कि एक जवान बिहार को बचाने के लिए अपनी जवानी लूटा रहा है. चारा घोटाले में लालू प्रसाद को अपराधी माना जा रहा है तो इससे कई गुना अधिक घोटाला में लोग फंसे हुए हैं. गांधी की मूर्ति बना देने से कोई गांधी नहीं हो सकता है.
मुजफ्फरपुर कांड में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा दोषी नहीं है, लेकिन उन्हें बलि का बकरा बनाया गया है. उन्होंने कहा कि किसानों की बदहाली के लिए केंद्र व राज्य जिम्मेदार है. किसानों को प्रति एकड़ पांच हजार प्रोत्साहन राशि, फसलों का खराब नहीं होने के लिए स्टोरेज केंद्र, किसानों का लोन ब्याज मुक्त होना चाहिए. टाल बचाओ योजना के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया. जदयू अकेले चुनाव लड़े तो वे भी अकेले चुनाव लड़ने को तैयार हैं. कभी लालू प्रसाद तो कभी भाजपा का पल्लू पकड़ कर बचने की कोशिश हो रही है.
महारैली में राष्ट्रीय जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल भारती, वीरेंद्र चौहान, हरियाणा से चौधरी रणवीर सिंह व जयप्रकाश, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अमावत, केरल से आये राधिका वासुदेव सहित अन्य नेताओं को सम्मानित किया गया. महारैली का संचालन राष्ट्रीय समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह अलमस्त ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement