पटना : केंद्रीय जीएसटी विभाग के विजिलेंस विंग ने बोधगया स्थित समबोधि रिट्रीट में छापेमारी की. सूचना है कि इस होटल में टीम नेबुधवार (24 अक्टूबर) से ही जांच शुरू की थी जो गुरुवार की देर शाम तक जारी रही. इस दौरान इसके सभी रजिस्टरों, ग्राहकों दिये जाने वाले बिल समेत अन्य दस्तावेजों की जांच की गयी. अब तक की जांच में सर्विस टैक्स के नाम पर अधिक पैसे की वसूली का मामला सामने आया है.
जानकारी मिल रही है कि ऑन-स्पॉट करीब 30 लाख रुपये के टैक्स की वसूली की गयी है. समेकित रूप से टैक्स में गड़बड़ी की जांच विभाग के स्तर पर चल रही है. जीएसटी विंग ने पाया है कि ग्राहकों से लिये जाने वाले टैक्स और इसे जमा करने में काफी बड़ा अंतर है. कई मामलों में ग्राहकों से पैसे लेने के बाद इसे जमा नहीं किया गया है.