21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा की रैली : 2019 के लिए विपक्ष ने किया शंखनाद

भाकपा की रैली : पटना के गांधी मैदान में सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने भरी हुंकार पटना : भाकपा की रैली में गुरुवार को बिहार के सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने एक स्वर से वर्ष 2019 चुनाव में केंद्र की भाजपा सरकार को हराने का शंखनाद किया. इस दौरान मंच से […]

भाकपा की रैली : पटना के गांधी मैदान में सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने भरी हुंकार

पटना : भाकपा की रैली में गुरुवार को बिहार के सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने एक स्वर से वर्ष 2019 चुनाव में केंद्र की भाजपा सरकार को हराने का शंखनाद किया.

इस दौरान मंच से सभी दलों के नेताओं ने जनता की बुनियादी समस्याओं के सवालों पर केंद्र की नरेंद्र मोदी और राज्य की नीतीश कुमार की सरकार को असफल बताया और अघोषित आपातकाल की स्थिति बताया. साथ ही उनपर जातिवाद और सांप्रदायिकता भड़काने का आरोप लगाया. पटना के गांधी मैदान में आयोजित इस रैली की अध्यक्षता भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने किया. इस रैली में भारी संख्या में भाकपा कार्यकर्ता जुटे थे.

रैली को संबोधित करते हुए जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा बिहार में कोई अकेली राजनीतिक पार्टी भाजपा को हराने में सक्षम नहीं है.

यह सभी विपक्षी दलों की एकजुटता से ही संभव है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जयंती भाजपाई मनाकर इसका राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं. कन्हैया ने कहा कि वे अपने साथी को देखने पटना एम्स गये तो गुंडागर्दी करने का आरोप लगा. वहां डॉक्टर के रूप में मोदी-मोदी जपने वाले लोग हैं.

उन्होंने कहा कि डॉक्टर को भगवान का रूप मानते हैं और अमित शाह के बेटे नहीं जो घोटाला कर लें तो जेल नहीं जाएं. उन्होंने आरोप लगाया स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि बिहार में किसी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी. इसका जवाब देते हुए कन्हैया ने कहा कि बिहार में पहले से ही भाजपा की गुंडागर्दी चल रही तो अब किसकी गुंडागर्दी चलेगी.

उन्होंने कहा कि दो-चार दिन के लिए भी एमपी-एमएलए बनने वाले को पेंशन मिलती है, लेकिन सरकारी कर्मियों का बंद कर दिया गया. माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने कहा कि वामपंथी और कम्युनिस्ट असली देशभक्त हैं. इस रैली को अतुल कुमार अंजान, डी राजा, एबी राजा, डीपी त्रिपाठी, जिग्नेश मेवाणी, रामचंद्र पूर्वे, उदय नारायण चौधरी, जीतनराम मांझी ने भी संबोधित किया.

भाजपा ने नीतीश का कर लिया अपहरण : आजाद

कांग्रेस के वरीय नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बिहार में भाजपा ने नीतीश कुमार का अपहरण कर लिया है. उन्होंने नोटबंदी को केंद्र सरकार की सबसे बड़ी साजिश बताया और कहा कि इसमें भाजपा ने अपना काला धन सफेद किया. देश में नोटबंदी और जीएसटी लाकर 35 लाख लोगों का रोजगार छीन लिया.

राफेल घोटाले में सीनाजोरी

भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह की सरकार राफेल घोटाले में चोरी और सीनाजोरी कर रही है. देश में आंदोलनों का गठबंधन होना चाहिए. बिहार को बड़े गठबंधन की अगुआई करनी चाहिए.

दलितों पर हो रहे हैं हमले

भाकपा महासचिव सुधाकर रेड्डी ने कहा कि दलितों, बुद्धिजीवियों पर हमले हो रहे हैं. कन्हैया ने संघ परिवार से आजादी की बात कही तो उसे फंसाया गया. नोटबंदी से बेरोजगारी बढ़ी है. अमित शाह के बेटे ने गलत तरीके से धन कमाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें