18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : फेसबुक पर अपराधी बनने का ऑफर देने वाला धराया

पकड़ा गया आठवीं क्लास का छात्र पटना : फेसबुक पर अपराध जगत में काम करने का खुलेआम ऑफर देकर सनसनी फैलाने वाले आठवीं क्लास के छात्र को पटना पुलिस की टीम ने कंकड़बाग इलाके से पकड़ लिया है. पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है. हालांकि छात्र नाबालिग है, इसलिए उसके […]

पकड़ा गया आठवीं क्लास का छात्र
पटना : फेसबुक पर अपराध जगत में काम करने का खुलेआम ऑफर देकर सनसनी फैलाने वाले आठवीं क्लास के छात्र को पटना पुलिस की टीम ने कंकड़बाग इलाके से पकड़ लिया है. पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है. हालांकि छात्र नाबालिग है, इसलिए उसके खिलाफ कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज करने के बाद जेजे एक्ट के तहत जमानत पर रिहा कर दिया गया. छात्र कंकड़बाग का ही रहने वाला है.
वह उसी इलाके में एक निजी स्कूल का छात्र है. उसके पिता सिक्यूरिटी गार्ड का काम करते हैं. वह कंकड़बाग इलाके में सक्रिय राइडर्स ऑफ पटना नाइट किंग (रोपनेक) का सरगना है. इसने कुछ दिनों पहले फेसबुक एकाउंट से अपराध जगत में काम करने के लिए वेकेंसी निकाल दी थी. कई लड़कों ने काम करने के लिए हामी भी भर दी थी.
मामला सोशल मीडिया पर फैलता चला गया और पटना पुलिस की नजर भी पड़ी. इसके बाद एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर पुलिस टीम ने पूरे मामले की जांच की और नाबालिग छात्र को पकड़ लिया. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि फेसबुक एकाउंट के साथ ही व्हाट्सअप की जांच की गयी है. छात्र काफी शातिर है. वह डेबिट या क्रेडिट कार्ड की हैकिंग भी करता था. उसने हैकिंग कर कई लोगों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का नंबर जान लिया था.
बनना चाहता था गॉड फादर
पुलिस की पूछताछ में उसने जानकारी दी कि स्कूल में उसे कुछ छात्र परेशान करते थे. इस कारण उसने सोचा कि खुद ही वह एक ग्रुप बना ले और फिर उन लड़कों को सबक सिखाये. इसके अलावा जिसे भी परेशानी हो और वैसे लोग उसके पास आएं, तो उनकी भी समस्या का समाधान कर दें. एक तरह से छात्र गॉड फादर बनना चाहता था और जल्द-से-जल्द पैसे कमाने की भी इच्छा रखता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें