21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : विसर्जन में आयी पूजा समितियां हुईं सम्मानित

बैंड-बाजा भी हुए पुरस्कृत पटना सिटी : विसर्जन स्थल पर पहुंची पूजा समितियों को श्री नवयुवक समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया. विसर्जन के दौरान आकर्षक मूर्ति, झांकी, साज-सज्जा, गेट व बैंड-बाजा के साथ अनुशासित, शांति व सद्भावपूर्ण तरीके से लायी गयी देवी प्रतिमाओं के लिए पूजा समितियों को पुरस्कृत किया गया. रविवार को […]

बैंड-बाजा भी हुए पुरस्कृत
पटना सिटी : विसर्जन स्थल पर पहुंची पूजा समितियों को श्री नवयुवक समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया. विसर्जन के दौरान आकर्षक मूर्ति, झांकी, साज-सज्जा, गेट व बैंड-बाजा के साथ अनुशासित, शांति व सद्भावपूर्ण तरीके से लायी गयी देवी प्रतिमाओं के लिए पूजा समितियों को पुरस्कृत किया गया.
रविवार को समिति के अध्यक्ष पूर्व पार्षद लल्लू शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव, विधायक श्याम रजक व महापौर सीता साहु ने संयुक्त रूप से किया. इसके बाद आरंभ हुए पुरस्कार वितरण समारोह में भिखना पहाड़ी पूजा समिति के साथ आये बैंड, मुसल्लहपुर हाट पूजा समिति के साथ आये बैंड-बाजा, भंवर पोखर पक्का कुआं पूजा समिति के साथ आये बैंड, मछुआ टोली पूजा समिति की प्रतिमा काली के 21 रूप, ठठेरी बाजार पूजा समिति के गेट, लंगरू अखाड़ा पूजा समिति की बाहुबली की झांकी, कुशवाहा पंचित पूजा समिति का झारखंड का ढोलताशा, मखनिया कुआं पूजा समिति का शिवलिंग व गांधी स्मारक के बापू के तीन बंदर की झांकी समेत छोटे-बड़ी अनेक पूजा समितियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर नागेंद्र यादव, मिथिलेश कुमार शशि शर्मा, विरेंद्र, राजू, लड्डू, विनोद आदि सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें